Uncategorized

श्यामा देवी जनकल्याण समिति के प्रबन्धक ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

अयोध्या

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम की भांति सच्चे प्रजापालन के तौर पर जन समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं जिलाधिकारी-श्यामा देवी जनकल्याण समिति के प्रबन्धक जनपद के चर्चित समाजसेवी भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने आज अपनी संस्था की तरफ से जिलाधिकारी बस्ती को स्मृति चिन्ह के तौर पर श्रीराम दरबार भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरह भगवान राम ने हमेशा पीड़ितों का सहयोग कर न्याय स्थापित किया और एक सच्चे प्रजापालन के रूप में जाने गये आज भी लोग रामराज्य की कल्पना करते हैं।उसी तरह जिलाधिकारी महोदय भी जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार कर रहे हैं जन जन से मिलकर न्याय स्थापित कर रहे हैं अगर भ्रष्ट अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं तो बीडीओ परसुरामपुर की तरह काम करने वाले अधिकारियों को सम्मान दे रहे हैं आपके आने के बाद किसान छुट्टा जानवरों के आतंक से लगभग राहत पा चुका है महज एक माह माह मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता के मांग पर जनहित कि तमाम समस्याओं का निराकरण करा चुके हैं।वरन इसी जिले में टूटे अमहट पुल निर्माण हेतु 23दिन जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन के बाद पुल निर्माण शुरू हुआ था 12जुलाई 2018को अपने अल्टीमेटम के क्रम में उफनाती घाघरा में छलांग लगाने के बाद कटान प्रभावित गांवों में कटान रोधी कार्य व बांध निर्माण शुरू हुआ था किन्तु आपने जहां पूर्व में चंद घंटों के धरने उपरान्त समस्या समाधान सुनिश्चित कराया वहीं आज आहूत धरने के क्रम में कल ही फोन के माध्यम से अवगत कराया कि कतिपय कारणों से विलम्ब अवश्य हुआ किन्तु खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ बर्मा गौर जा चुके हैं और आज नये खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द हर्रैया कार्यभार ग्रहण कर लेंगे फलत: क्षेत्र के कर्मठ शिक्षकों में प्रसन्नता की लहर है इस दौरान श्री पाण्डेय के साथ भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा नेता राकेश जायसवाल,वेद प्रकाश त्रिपाठी, कृष्णा पाण्डेय (बब्लू),महेंद्र प्रताप सिंह, राजीव पाण्डेय, विमलेंद्र सिंह, सुनील सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!