योगी सरकार मेरे मन्दिर को न गिराए : महन्थ जगमोहन दास
अयोध्याधाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश पर जिला प्रशासन के द्वारा सुन्दरीकरण व चौड़ीकरण का अभियान अनवरत जारी है जिसकी कड़ी में राम घाट स्थित मंदिर निर्माणशाला के इर्दगिर्द भी उसके जद में आ गया है जिससे साधु संत महन्थ भी उसके दायरे में आ गए है कुछ को प्रशासन के द्वारा की गई नपाई पैमाईश में राहत मिल गयी तो कुछ को न्यायालय से राहत मिल गयी पर श्री हरिधाम महादेवा मंदिर को राहत मिलती नजर नही आ रही है मंदिर के श्रीमहन्त जगमोहन दास महराज ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है बातचीत में बताया कि पहले पूर्व उप जिलाधिकारी राज कुमार पांडेय ने पहले क्लीन चिट दे दिया था पर उनके तबादले के बाद वर्तमान उप जिलाधिकारी महोदय ने आननफानन में अचानक अतिक्रमण हटाने के आदेश दिया है जब कि कोई कानूनी प्रक्रिया नही अपनाई जब कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिया है विना नोटिस व कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही प्रसाशन कार्यवाही करे हम अपनी ही सरकार में न्याय नहीं पा रहें है जब कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक मठ के श्री महन्थ है जो पहले से अतिक्रमण के दोषी है और अवैध निर्माण कर रखा है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो रही बल्कि उन्हें संरक्षण मिला हुआ है मेरे खिलाफ किसी के इशारे पर उत्पीड़न हो रहा है जब कि पहले प्रसाशन के द्वारा ही क्लीन चिट दे दिया गया था अब पुनः एस डीएम महोदय के द्वारा कहा जा रहा है कि मैं स्वयं अपना मंदिर तोड़ लूं नही तो बुलडोजर से तोड़ दिया जाएगा जो बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं मैंने जिलाधिकारी कमिश्नर से भी न्याय की गुहार लगा रखी है |