धर्म परिवर्तन कराने से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
अयोध्या
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम पासिन का पुरवा तिन्दौली मे अरुण कुमार के द्वारा दि0 18.10.2024 को एक कार्यक्रम आयोजित कर हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए व पैसे का लालच एवं तरह तरह का प्रलोभन देकर लोगों को बाइबिल कि किताब से अवैध रूप से शपथ दिलाते हुये इसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 18.10.2024 को मु0अ0सं0 202/24 धारा 3/5(1) उ०प्र० विधि विरूद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 पंजीकृत हुआ। जिसमें वांछित अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र धर्मचन्द निवासी मजनाई थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को प्रभारी निरीक्षक श्री अमरजीत सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 भानु प्रताप शाही द्वारा मय पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 19.10.2024 को समय करीब 13.16 बजे भटपुरा गोपालपुर मोड से धर्म परिवर्तन कराने वाले अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र धर्मचन्द उपरोक्त को मय 04 अदद बाइबल की किताब व 32 अन्य ईसा मसीह से सम्बन्धित किताबे कुल 36 किताबे व एक अदद कार्डलेस माईक व एक अदद मिक्सर मशीन व एक अदद मोटर साइकिल प्लेटिना UP 42 BK 8006 के गिरफ्तार किया गया । जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
*विवरण मुकदमा*
1. मु0अ0सं0 202/24 धारा 3/5 (1) उ०प्र० विधि विरूद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021
*गिरफ्तार अभियुक्त*
अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र धर्मचन्द निवासी मजनाई थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
*बरामदगी*-
04 अदद बाइबल की किताब,32 अन्य ईसा मसीह से सम्बन्धित किताबे कुल 36 किताबे एक अदद बड़ल में सील सर्व मोहर व एक अदद कार्डलेस माईक व एक अदद मिक्सर मशीन व एक अदद मोटर साइकिल प्लेटिना UP 42 BK 8006
*गिरफ्तारकर्ता टीम*-
1.उ0नि0 भानु प्रताप शाही थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
2.उ0नि0 विमल कुमार यादव थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
3.का0 भगवान सिंह थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या