एसडीएम के नेतृत्व में मारा छापा, खोवा व छेना नष्ट किया
अयोध्या
दीपावली त्योहार के मद्देनजर फूड विभाग ने मिलावट करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोहावल तहसील क्षेत्र के सोहावल रेलवे स्टेशन के निकट अमर नाथ मिष्ठान भण्डार पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी किया गया इसमें लगभग तीन कुन्तल मिलावटी खोवा बरामद हुआ जिसे जप्त करते हुए खोवे को विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया है। बता दें कि शनिवार को उपजिलाधिकारी अशोक सैनी, सीओ सदर योगेन्द्र कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार, सुमित चौधरी, रुदौली सन्तोष कुमार साहू, नगर पालिका खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिमांशु जैन, ने मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों को लेकर छापेमारी की गई जिसमें अमर नाथ मिष्ठान भण्डार पर पाँच कुन्तल मिलावटी मावा 10 किलो नकली छेना मिठाई पाँच किलो फफूंदी लगे लड्डू नकली टोमैटो शास बरामद किया गया है। इसी क्रम में सोहावल चौराहा स्थित परम् मिष्ठान भण्डार पर पनीर काजू परवर और बतीशा का नमूना लिया गया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुख्य खाद्य सुरक्षा प्रवीण कुमार ने बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए मिष्ठान की दुकानों पर चेकिंग की जा रही है ताकी आम लोगो के जीवन से खिलवाड़ न हो सके त्यौहार तक छापेमारी जारी रहेगी।