जनपद अयोध्या में पराली जलाने संबंधी कोई समस्या नहीं है : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा
अयोध्या
माह के तीसरे बुधवार को होने वाली किसान दिवस मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में संपन्न हुआ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बिन्दुवार समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
किसानों का पक्ष रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि गन्ना सर्वे, सट्टा के संबंध में समस्याओं का समाधान किया जाए, कृषि बीमा बिना किसानों के आवेदन के न किया जाए और बीकापुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत एस.डब्लू. फीडर का वोल्टेज ठीक करने की मांग किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का समाधान गुणवत्ता पूर्वक किया जाए और कृषि बीमा के संबंध में टोक्यो बीमा कंपनी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस किसान को बीमा न करना हो वह लिखकर देगा तो बीमा नहीं किया जाएगा जिसके जवाब में घनश्याम वर्मा ने कहा कि जब तक किसान बीमा करने के लिए प्रार्थनापत्र न दे तब तक बीमा न किया जाए और न ही उसके खाते से बीमा किश्त की धनराशि काटी जाए घनश्याम वर्मा ने कहा कि बीकापुर उपकेन्द्र के अंतर्गत एस . डब्लू. फीडर पर वोल्टेज बहुत कम रहता है जिसके कारण मोटर नहीं चल पाती हैं नया फीडर बनाने की मांग किया जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने कहा कि 20.09.2024 को नया फीडर बनाने के लिए स्वीकृति हेतु पत्र शासन को भेजा गया है।
जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने छुट्टा पशुओं का मामला उठाते हुए कहा की खेती व दुर्घटना को बचाने के लिए छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में जमा किया जाए और यह भी आरोप लगाया कि गौशालाओं के चौकीदार समय-समय पर गौशालाओं से जानवरों को छोड़ देता है जिसका रोक लगाई जाए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में जमा किया जा रहा है पशुओं को छोड़ने की शिकायत मिलने पर चौकीदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। भाकियू युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास वर्मा ने कहा कि शारदा नहर की पटरी पर बनी सड़क के किनारे पटरिया ठीक ना होने के कारण जंगल झाड़ी का रूप ले ली है जिसके कारण मंडी पहुंचने तक काफी दिक्कत हो रही है जिसके जवाब में अधिशासी अभियंता नहर ने कहा कि बजट की मांग किया गया है अभिलंब ठीक कर दिया जाएगा।
किसान दिवस के बाद फसल अवशेष न जलाने, प्रदूषण पर रोक लगाने संबंध में चर्चा हुई जिस पर घनश्याम वर्मा ने कहा कि जनपद अयोध्या में छोटे-छोटे किसान हैं जिनके पास एक बीघे से लेकर 10 बीघे तक ही धान है जो अपने धान की कटाई करते हैं और पराली को अपने पशुओं को खिलाने के लिए सुरक्षित रखते हैं जनपद अयोध्या में पराली जलाने संबंधी कोई समस्या नहीं है। अंत में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से किसानों की समस्याओं का 13 सूत्री ज्ञापन सोपा गया।
किसान दिवस में भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा ,संतोष वर्मा, रविंद्र मौर्य, राम मूरत वर्मा, जगदीश यादव, मोहम्मद अली, दशरथ सिंह, कृष्ण प्रसाद वर्मा, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी ,अधिशासी अभियंता नहर ,भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु अधिकारी, जिला सहायक निबंध ,अधिशासी अभियंता नलकूप, शाहिद दर्जन अधिकारी उपस्थित रहे।