महिलाओं का बेहद प्रिय शौक ही सजना सवरना है: राष्ट्रीय अध्यक्ष “श्रीमती नीरा सिन्हा”
करवा चौथ व्रत के पावन अवसर पर कृष्णा डायमंड एण्ड गोल्ड ज्वैलर्स हजरतगंज में समर्थनारी समर्थभारत संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा सिन्हा वर्षा जी के आग्रह पर कृष्णा डायमंड एण्ड गोल्ड ज्वैलर पर संगठन की महिलाओं को व आये हुवे समस्त करवाचौथ पूजन में शामिल महिलाओं को सुन्दर व लुभावनी मेहंदी के साथ मेंहदी के गीत और श्रंगार के गीत शोभा बढ़ा रहे थे। ज्वैलर्स शौप पर श्रीमान अभिलेख श्रीवास्तव जी ने गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी की विशेष स्कीम बताई। साथ ही सामान्य परिवारों को व किश्तों में अपने बच्चों की शादी विवाह व अन्य पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जेवर देने और उसको खरीदने का सरल तरीका बताया।हम कैसा और कितने तक का जेवर अपनी बेटी बहू या परिवार समाज के लोगों को देना चाहते हैं।एक सामान्य परिवार आमतौर पर बडी मुश्किल से कर पाता है।एसे मे बताई गई सुविधा का लाभ हर कोई ले सकता है। समर्थनारी समर्थभारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कृष्ण ज्वैलर्स की जितनी भी तारीफ की जाये कम है।हम महिलाओं का बेहद प्रिय शौक ही सजना सवरना है।और त्यौहारों पर तो विशेष तौर पर कुछ आभूषण खरीदना है पर इतने सरल तरीके से कि मात्र दस महीने कुछ राशि जमा करना और अपने बजट के अनुसार अपने लिए ग्यारहवें महीने उस जेवर पर पहली दी गई राशि की छूट के साथ जेवर प्राप्त करना।नीरा जी ने कहा इस सरल योजना ने तो हमसबका मन मोह लिया है नीरा जी और उनके संगठन की महिलाओं ने भी इस योजना का लाभ उठाने को कहा ही नहीं बल्की योजना प्रारम्भ भी कर दी।नीरा जी ने मनुष्य जीवन में जेवर का महत्व भी बताया।सुख के समय आपकी समृद्धि दर्शाता है और जरूरत पडने पर आपका सहयोगी बनकर साथ भी निभाता है।जहां सोना स्वर्णिम आभा मनुष्य में बिखेरता है वहीं हीरा दृढता का भाव जागृत करता है।नीरा जी ने बताया मानव शरीर में जेवर द्वारा ऐक्यूप्रेशर प्वाइंट होता है जिससे महिलाओं के शरीर में होने वाले अनेकों रोगों से बचाव भी होता है जहां एक तरह स्त्री का श्रंगार है गहना वहीं उपचार भी है गहना।नीरा जी ने कृष्णा गोल्ड एण्ड डायमंड में कार्यरत समस्त स्टाफ को और करवा चौथ पर आई सभी बहनो को शुभकामनाएं और बधाई दी।करवाचौथ मेंहदी कार्यक्रम में लखनऊ अध्यक्ष सुश्री गरिमा श्रीवास्तव जी, शशि जोशी जी धार्मिक संयोजिकि,अनुपमा श्रीवास्तव जी सांस्कृतिक संयोजिका,पूनम सिहं जी व अन्य महिलाओं ने मेंहदी लगवाकर अभिलेख जी व कृष्ण ज्वैलर्स को धन्यवाद दिया।