पूर्व उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह जी ने वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री महेंद्र त्रिपाठी जी का लिया हालचाल
अयोध्या धाम
राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी का रायगंज आवास जाकर पर पूर्व उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह सास्त्री ने लिया हालचाल | अयोध्या राम मंदिर सीबीआई केस के प्रमुख गवाह रहे राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी की हालत विगड़ी विगत 3 अक्टूबर को फिल्मी सितारों की रामलीला के कार्यक्रम में गए हुवे थे लौटते वक्त साम को एक पिकप सवार डीसीएम ने उनके मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण वे गम्भीर रूप से घायल हो गए थे छोटे भाई पूणेंद्र त्रिपाठी के द्वारा एफआईआर अयोध्या कोतवाली में दर्ज कराई गई तो वाहन कादीपुर सुल्तानपुर की निकली जिसमे मुर्गा मुर्गी लाद कर कही वाहन जा रहा था पकड़े गए तीन मुस्लिम युवक को अयोध्या पुलिस पूँछ तांछ कर कानूनी कार्यवाही की जिसकी विवेचना रायगंज चौकी इंचार्ज कर रहे हैं तब से लगातार शुभ चिंतकों का तांता लगा हुआ है उसी क्रम में लखनऊ हाईकोर्ट वेंच के वरिष्ठ अधिवक्ता जी पी मिश्र व उनके पीए वंश मिश्र ने श्री त्रिपाठी के आवास पर आकर कुशल क्षेम लिया है श्री त्रिपाठी के सर में कई टांके लगे है बाएं पैर में फैक्चर हुआ है जिसमे दो लोहे की राडें डाली गई है उपचार जारी है |
पूर्व उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह जी ने कहा कि संकटमोचन जल्द दूर करेंगे संकट हर और हर तरह से बेहतर चिकित्सा सुविधा का मदद कराई जाएगी|