Uncategorized

सभी आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण व समय से निस्तारण सुनिश्चित करें : मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा

अयोध्या

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर की उपस्थिति में जनपद अयोध्या में आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के सम्बंध में जनपदीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनपद अयोध्या के पांच विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 के सम्बंध में बिन्दुवार गहन समीक्षा की गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों के किसी भी दशा में आवेदन लंबित नहीं रहनी चाहिए। सभी आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण व समय से निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फार्म-6 के आवेदकों को बताया जाए कि सम्भवतः आवेदन के उपरांत उनका वोटर आईडी कार्ड कितने दिन में प्राप्त हो जायेगा। उन्होंने ईवीएम के रख-रखाव व सुरक्षा के सम्बंध में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के सम्बंध में अधिकारी द्वय से जानकारी करते हुये कहा कि आवश्यकतानुसार सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा इसकी लगातार निगरानी की जाए।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने समीक्षा के दौरान पाया कि बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान कुल 18,92,288 मतदाताओं में से 13173 मतदाता मृतक, 4145 डबल एवं 13255 मतदाता शिफ्‌टेड पाये गये, जिसके सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीकापुर, अयोध्या एवं रूदौली का प्रतिशत कम होने के कारण तत्काल नियमानुसार कार्यवाही कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!