शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट द्वारा जांबाज साहसिक अधिकारीयों को शौर्य सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
अयोध्या
शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट द्वारा अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित अमर जवान ज्योति के अनावरण कार्यक्रम में सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल व नागरिक पुलिस बल के जांबाज साहसिक जवानों को शौर्य सम्मान दिया गया।
इसके अन्तर्गत जो जांबाज साहसिक अधिकारी व जवान ड्यूटी पर कार्यरत थे उनको उनके कार्य स्थल व घर जाकर सम्मानित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से मधुबन कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, शैलेन्द्र सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, अश्विनी कुमार पाण्डेय प्रभारी कोतवाली नगर को सम्मानित किया गया ।
राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, संयोजक ओमप्रकाश सिंह नाहर, महासचिव कवींद्र साहनी ने शाल, शौर्य सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी मानव मेहरोत्रा ने दी।