समाज सेवक रितेश मिश्रा ने गरीब परिवार की माता जी का कराया अंतिम संस्कार
अयोध्या धाम
हमारी अयोध्या में एक माताजी का मौत हो गया था वह लवारिस अवस्था में थी उनका परिवार मिल नहीं रहा था अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने फोटो को वायरल कराया तब उनकेँ परिवार मिला
परिवार बहुत ही गरीब थे बिहार के रहने वाले थे माता जी के घर में दो बेटियां थी दोनों बेटियां अयोध्या पहुंची बेटा एक भी नहीं था उनके पास उतना पैसा नहीं था की डेड बॉडी को बिहार ले जा सके और अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे तब अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी के निशुल्क लकड़ी बैंक से लकड़ी दिलवाकर अंतिम संस्कार करवाया गया एवं अयोध्या की जनता जनार्दन से निवेदन किया अगर अपनी अयोध्या में कोई भी तीर्थ यात्री का मौत होता है वह डेड बॉडी को अपने घर ले जाने में असमर्थ है तो उसका अंतिम संस्कार निशुल्क करवाएंगे रितेश मिश्रा आप लोगों का आशीर्वाद सहयोग बना रहे हैं सेवा चलता है |