अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र शेखर ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण
अयोध्या
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के विशेष अभियान की तिथि दिनॉक-10.11.2024 को चन्द्रशेखर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा मतदेय स्थलों पर जाकर बी०एल०ओ० के कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिस पर बूथ लेबिल आफिसर एवं सुपरवाइजर उपस्थित पाये गये किन्तु 275-अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 97 के बूथ लेबिल आफिसर स्थान पर सुपरवाइजर द्वारा फार्म प्राप्त किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी, सदर द्वारा अवगत कराया गया कि बूथ संख्या-97 पर नियुक्त बूथ लेबिल आफिसर के पुत्री की शादी होने के कारण उनकी अनुपस्थित में सुपरवाइजर द्वारा फार्म प्राप्त किया जा रहा है। निरीक्षण किये गये मतदेय स्थलों का विवरण निम्नवत है:- मतदेय स्थल संख्या-206,207,208,209-डॉ० बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज देवकाली, 88,89,90,91,92,93,94,95,96,97,98-अनिल सरस्वती विद्या मंदिर वजीरगंज, 217,250-प्राथमिक विद्यालय, चॉदपुर हरवंशपुर एवं 253,254,256-प्राथमिक विद्यालय, मलिकपुर का निरीक्षण किया गया।
उपस्थित बी०एल०ओ० से बी०एल०ओ० ऐप के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जिसपर बी०एल०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि सभी प्रकार के फार्मों का निस्तारण बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से ही किया जा रहा है। डोर टू डोर सर्वे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई जिसपर बी०एल०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि डोर-टु-डोर सर्वे की कार्यवाही बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से करते हुए बी०एल०ओ० रजिस्टर में दर्ज किया गया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा 18-19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक सम्मिलित करने एवं मृत मतदाताओं के नाम अपमार्जित किये जाने तथा 80+ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं का स्थलीय सत्यापन करते हुए नाम सम्मिलित किये जाने का निर्देश बी०एल०ओ० / सुपरवाइजर को दिया गया। आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर, 2025 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के फार्म प्राप्त करते हुए यथा समय नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान बिकास धर दुबे, उप जिलाधिकारी, सदर, अयोध्या, विनोद कुमार चौधरी, तहसीलदार, सदर, अयोध्या एवं उदय राज पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अयोध्या उपस्थित रहे।