अयोध्या में श्री राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष अशोक सिंघल की पुण्यतिथि मनाई गई
अयोध्या धाम
श्री राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष और हिंदू धर्म के महान नेता श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की नवमी पुण्यतिथि भाजपा नेता राम आशीष निषाद के शिक्षण संस्थान पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता दिनेश जायसवाल ने की।
संबोधन में दिनेश जायसवाल ने कहा कि श्री राम मंदिर आंदोलन में अशोक सिंघल जी का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने हिंदुओं में जन चेतना का संचार किया और राम मंदिर निर्माण के लिए एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की। वह हिंदू हृदय सम्राट थे और उनके कार्यों को सदैव श्रद्धा से याद किया जाएगा।अधिवक्ता परिषद के अवध प्रांत के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने श्रद्धेय अशोक सिंघल जी को नमन करते हुए कहा कि आज उनकी पुण्य आत्मा प्रसन्न होगी, क्योंकि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमल से मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हो चुकी है।भा.ज.पा. नेता राम आशीष निषाद ने कहा कि अशोक सिंघल जी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित कर दी। भाजपा के पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अशोक सिंघल जी को सच्चा हिंदू हृदय सम्राट बताया।
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष बाबू नंदन सोनकर, पूर्व नगर अध्यक्ष सुधीर नाग चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, रघुनाथ निषाद सहित कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान सभी ने श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कार्यों को सराहा।