भाकियू राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने जिला अधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह को 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
अयोध्या
उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह की कार्यशैली एवं व्यवहार ठीक कराते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान कराने तथा समस्या समाधान न होने पर तहसील परिसर मिल्कीपुर में 21 नवंबर को जनपदीय किसान महापंचायत करने की चेतावनी जिला अधिकारी महोदय अयोध्या को 20 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से दी गई।
उपरोक्त के संबंध में भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल भाकियू राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह से मिलकर 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा करके किसान समस्याओं का समाधान करने तथा उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह की कार्यशैली एवं व्यवहार ठीक करने का निवेदन किया गया, घनश्याम वर्मा ने कहा कि तहसील मिल्कीपुर से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन एक साल एक माह पहले उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रतन जी को सौपा गया था उप जिला अधिकारी श्री राजीव रतन सिंह ने आश्वासन दिया था की सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा ऐसी स्थिति में पंचायत लगाने की जरूरत नहीं है परन्तु एक साल एक माह बीत जाने के बाद भी छोटी-छोटी समस्याएं जिसमें ग्राम समाज की भूमियों पर अवैध कब्जे हटवाने तथा ग्राम ओरवा में दुखी पुत्र राम प्रसाद के वारिसों के बजाय भू माफियाओं के नाम किए गए वरासत को निरस्त करने, ग्राम गद्दौपुर में 40 किसानों की जमीन शून्य दिखाकर किसान सम्मान निधि से वंचित रखने आदि समस्याएं हैं जिनका समाधान भी उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा अभी तक नहीं किया गया गत माह की मासिक पंचायत में उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह द्वारा समस्याओं के समाधान करने के बजाय भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जेल भेजने की धमकी दी गई थी जिस बात को भारतीय किसान यूनियन ने गंभीरता से लेते हुए 21 नवंबर को तहसील परिसर मिल्कीपुर के प्रांगण में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है जिसकी सूचना जिला अधिकारी अयोध्या श्री चंद्र विजय सिंह को ज्ञापन के माध्यम से दे दिया गया है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने कहा है कि यदि उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर प्रशासनिक अधिकारी के रोल के बजाय गुंडा के रूप में कार्य करेंगे और किसानों तथा आम जनता से दुर्व्यवहार करेंगे बार-बार आग्रह के बाद भी कार्य व्यवहार में सुधार नहीं आएगा तो आर- पार का आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, देवी प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा, विवेक वर्मा, मंजय वर्मा शामिल रहे |