गरीब के बेटे को जनता ने समर्थन दिया-धर्मराज निषाद
अयोध्या
बहुचर्चित कटहरी विधान सभा उपचुनाव में धर्म राज निषाद लम्बे समय बाद भाजपा के सूखेपन को खत्म करते हुए विधायक होने में सफल हुए हैं, उन्होंने सांसद लाल जी वर्मा की पत्नी सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को भारी मतों से पराजित किया है।
जीतने के बाद सरल स्वभाव के निर्वाचित विधायक धर्म राज निषाद ने मीडिया को संबोधित किया, अपने संबोधन में उन्होंने जनता को एक गरीब के बेटे को चुनाव जिताने के लिए धन्यवाद दिया, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को उनके ऊपर विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त किया।
धर्म राज निषाद अब विधान सभा में कटहरी का प्रतिनिधित्व करेंगे, वे अब माननीय होंगे,2007 में वे बसपा से कटहरी के विधायक थे उसी समय तत्कालीन बीएसपी की सरकार में में वे कैबिनेट मंत्री थे,2012 में कटहरी सीट से लाल जी वर्मा को टिकट मिलने के बाद उन्हें शाहगंज सीट से बसपा प्रत्याशी बनाया गया जहां वे चुनाव हार गए तबसे वे बेगाने हो गए थे।
2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के पी डी ए से भाजपा उत्तर प्रदेश में बुरी तरह मात खा चुकी थी, हमेशा चुनाव में मंथन करने वाली पार्टी को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कटहरी विधायक लालजी वर्मा को लोकसभा भेजकर भाजपा को ये सीट मुफ्त में दे दिया।
कटहरी में लालजी वर्मा की चतुराई वाली राजनीति को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने ध्वस्त कर दिया, सत्ता पक्ष में रहते हुए लाल जी वर्मा की हनक को जिला प्रशासन ने बैकफुट पर धकेल दिया, जिला प्रशासन के कानूनी रूपी डंडे से उनके समर्थक एवम वे स्वयं जुझते नजर आए, अन्तिम समय में वे पुलिस रूपी अंगरक्षकों को यह कहते हुए वापस कर दिया कि पुलिस से उनका विश्वास उठ गया है। लेकिन इनके इस दांव को भी जनता ने नकार दिया।
इस पूरे उपचुनाव में मैं अस्वस्थ होते भी कुछ समय क्षेत्र में सक्रिय रहा, उच्च जातियों में लाल जी वर्मा को हराने का जितना उत्साह दिखाई देता था उससे कहीं अधिक उत्साह अति पिछड़े और अनूसूचित जाति में था, यह अलग बात है कि उनके समर्थक या वे स्वयं चाहे इस अवधारणा से सहमत हों या न हों, यह सही है कि उनकी स्वयं की स्वयंभू बनने की प्रवृत्ति ने उनके राजनैतिक कद को बहुत ही कमजोर कर दिया है जिससे उबरना उनके लिए आसान नहीं है।