Uncategorized
जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी का लिया कुशलक्षेम, जल्द स्वस्थ होने का दिया आशीर्वाद
अयोध्या
राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी से तपस्वी छावनी के श्रीमहन्त जगद्गुरु परमहंस अचार्च ने की आवास पर जाकर की मुलाकात लिया कुशलक्षेम जल्द स्व्स्थ होने का दिया आशीर्वाद विगत 3 अक्टूबर को भीषण एक्सीएडेन्ट मे गम्भीर रूप से हो गए थे घायल बायां पैर भी कई जगह से हो गया है फैक्चर तब से लगातार सन्तों,महन्थों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार श्री त्रिपाठी का निरंतर कुशलक्षेम ले रहे है |