Uncategorized
नगर निगम एतिहासिक व पौराणिक क्षीरसागर कुण्ड को कर रहा है गंदा
अयोध्या
भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जलनिगम व पी डब्ल्यू डी तथा नगर निगम के अधिकारियों ने जलवानपुरा निवासियों के प्रबल विरोध के बावजूद अपने द्वारा निर्मित कराये गये डक्ट व नाले को तोड़कर एतिहासिक व पौराणिक महत्व वाले क्षीरसागर कुण्ड में जोड़ दिया जिसे सारा गन्दा पानी व मल-मूत्र गिरने लगा।अयोध्या के विकास का यह एक नमूना भर है ऐसे ही अयोध्या का विकास करा रहा है प्रशासन व सरकार।यहां के लोगों ने जल भराव के मामले को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन अधिकारियों ने कुण्ड को नर्क कुण्ड बना दिया है ।कोई जनप्रतिनिधि व अधिकारी पैसे की हो रही बर्वादी व फैल रहे प्रदूषण की परवाह नही कर रहा है।