पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती मनाई गई
अयोध्या
आज महानगर कार्यालय अयोध्या पर श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती मनाई गई पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व प्रदेश सचिव राम अचल यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा नेता जी ने हमेशा शोषित पीड़ित लोगों की आवाज को उठाने का काम किया समाजवादी नेता के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई,मुख्यमंत्री और फिर रक्षामंत्री के तौर पर उनके कई बड़े फैसले हमेशा याद किए जाएंगे, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के रक्षामंत्री बनने से पहले सेना के लिए अलग नियम था। जब भी सेना का कोई जवान शहीद होता था, तो उसका पार्थिव शरीर उसके घर नहीं पहुंचाया जाता था। शरीर का अंतिम संस्कार सेना के जवान खुद करते थे और आखिर में जवान के घर उसकी एक टोपी भेज दी जाती थी,मुलायम सिंह ने रक्षामंत्री बनने के बाद सबसे पहले इसी को लेकर फैसला लिया। उन्होंने कानून बनाया कि जब भी कोई जवान शहीद होगा तो उसका पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ उसके घर ले जाया जाएगा। डीएम और एसएसपी शहीद जवान के पार्थिव शरीर के साथ उसके घर जाएंगे। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, सचिव वीरेन्द्र गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्रसभा प्रवीण सिंह, प्रदेश महासचिव मिर्जा सनी, पार्षद राम भवन यादव, राम अजोर यादव, प्रदेश सचिव ब्रजेश सिंह चौहान, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, फहमीदा कुरैषी, निशा खान,जिला अध्यक्ष अधिवक्ता शावेज़ जाफरी, अजय यादव, मंजीत यादव, रमेश यादव,शिव शंकर शिवा, शिक्षक सभा अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, महासचिव डा घनश्याम यादव, अजय यादव, प्रवीण राठौर, गोविंद यादव, महमूद खान, इश्तियाक खान इत्यादि लोग मौजूद रहे|