प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 23 छात्र-छात्राओं का दल मध्य प्रदेश रवाना
अयोध्या / कुमारग़ंज
आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की 23 छात्र-छात्राएं अंतरविश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए मध्य प्रदेश के सागर के लिए रवाना हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कुलपति ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि छात्र-छात्राएं ही देश के भविष्य हैं। विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत एवं परिश्रम करने की जरूरत है।
मध्य प्रदेश के सागर में स्थित डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा गौर गौरव उत्सव 2024 आयोजित की जानी है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संरक्षण में 26 नवंबर को इसका शुभारंभ होगा। इस उत्सव में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। डॉ नवाज़ अहमद खान व डॉ ज़ेबा जमाल के नेतृत्व में 23 छात्र-छात्राओं का दल मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुआ।
छात्र-छात्राओं के दल को रवाना करने के दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी. नियोगी, कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह, डॉ राधाकृष्णन, डॉ सुप्रिया, डॉ अजीत त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक एवं वैज्ञानिक मौजूद रहे।