Uncategorized
राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी से पत्रकार अंसुमान तिवारी ने की मुलाकात
अयोध्या धाम
राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी से पत्रकार अंसुमान तिवारी ने की मुलाकात विगत 3 अक्टूबर को हुवे एक्सीएडेन्ट में सबसे पहले श्री त्रिपाठी जी के घर पर सूचना दी और बड़े तन्मयता के साथ नेटवर्क 10नेशनल न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ प्रशांत शुक्ल के वाहन से साथ दर्शननगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बेहतरीन इलाज के लिए डाक्टरों को दिशा निर्देश आला अधिकारियों से कह कर कराया |