शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को स्वावलंबी बनाएं शिक्षक : विधायक रामचंद्र यादव
कुमारगंज /अयोध्या
कुमारगंज क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में शनिवार को विद्यालय के छात्राओं द्वारा बाल उत्सव मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले के मुख्य अतिथि रहे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व फीता काटकर बाल मेले का शुभारंभ किया।
विधायक ने बच्चों द्वारा लगाए गए करीब 75 स्टालों का घूम घूम कर गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए बच्चों द्वारा स्वयं बनाए गए राजस्थानी जलेबी, इडली, डोसा, आदि का स्वाद चखा और उनसे उनके द्वारा बनाए गए सामानों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें स्वावलंबी बनने की प्रेरणा भी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर रमेश मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि विधायक को शाल व राम दरबार स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ- ऐसी शिक्षा दी जाए जिससे बच्चे स्वाल्बी बन सके वैश्विक स्पर्धा के अनुरूप बच्चों में आधुनिक शिक्षा की बहुत ही आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जिले के अति पिछड़ा ब्लॉक अमानीगंज जहां शिक्षा के क्षेत्र में पिछले दशकों से काफी पीछे रहा वहीं आज मिल्कीपुर विधानसभा में करीब 100 इंटर कॉलेज व करीब50 उच्चशिक्षा के लिए महाविद्यालय पढ़ाई के क्षेत्र में अग्रसर हैं।उन्होंने कहा कि जब मैं शिक्षा ग्रहण करता था तभी से ही इस विद्यालय से मेरा लगाव रहा है।