श्रमिक बन्धुओं को कल्याणकारी योजनाओ से जोड़ा जाए : मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल
अयोध्या
मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी अयोध्या श्री चन्द्र विजय सिंह,बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार, सुल्तानपुर श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना, व जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर श्री अविनाश सिंह सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान कहा कि मण्डल के जनपदों को शासन द्वारा मत्स्य पालन हेतु तालाब आवंटन का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको शिविर लगाकर शत प्रतिशत आवंटन पूर्ण करायें। उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान मण्डल के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक बन्धुओं हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है। इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर श्रमिक बन्धुओं को इन कल्याणकारी योजनाओ से जोड़ा जाए। मण्डलायुक्त ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन पेंशन में फैमिली आईडी से संबंधित लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्राथमिकता पर कार्य करें।
उन्होंने हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी जिलाधिकारी हर घर जल योजना के तहत बनायी जा रही पानी की टंकियों एवं अन्य कार्यो की जांच हेतु स्थलीय निरीक्षण करें तथा सभी मुख्य विकास अधिकारी इस योजना के अन्तर्गत पायी जा रही कमियों के सम्बंध में एक चेक प्वाइंट बना कर इन कमियों को दुरुस्त करायें। मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि बीज सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही किसानों को उपलब्ध हों तथा सभी जनपदों में उर्वरक की कोई कमी न रहे|