Uncategorized
सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के युवा महन्थ मामा दास महराज ने वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी जी का लिया कुशलक्षेम
अयोध्या धाम
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी का सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के युवा महन्थ प्रभु दास उर्फ मामा दास महराज ने लिया कुशलक्षेम जल्द स्व्स्थ होने का हनुमानजी महराज का दिया आशीर्वाद विगत 3 अक्टूबर को श्री महेंद्र त्रिपाठी जी का सड़क दुर्घटना में एक्सीएडेन्ट हो जाने के बाद से शुभ चिन्तिको मित्रों व सन्तों महन्तों ,पत्रकारों का लगातार कुशलक्षेम लेने वालों का शिलशिला जारी है |