वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी को जिस पिकप ने टक्कर मारी थी उसे अयोध्या के पत्रकारों ने दौड़ा कर पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था बड़ा खुलासा ?
अयोध्या धाम
राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को विगत 3 अक्टूबर को हुवे एक्सीएडेन्ट में जिस पिकप ने टक्कर मारी थी उसे अयोध्या के पत्रकारों ने दौड़ा कर पकड़ा था और अयोध्या पुलिस के हवाले कर दिया बड़ा खुलासा वरिष्ठ पत्रकार अंसुमान तिवारी ने किया वे सबसे पहले श्री त्रिपाठी जी के घर पर सूचना दी और बड़े तन्मयता के साथ नेटवर्क 10नेशनल न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ प्रशांत शुक्ल के वाहन से साथ दर्शननगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बेहतरीन इलाज के लिए डाक्टरों को दिशा निर्देश आला अधिकारियों से कह कर कराया सूचना मिलने पर जनपद के सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के पत्रकार एकता दिखाते हुवे दर्शननगर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए तथा अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा तथा रायगंज चौकी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार पाल भी पहुंचे महेंद्र त्रिपाठी के छोटे भाई पूर्णेन्द नाथ त्रिपाठी ने तहरीर दी जिसके आधार पर विगत 5 अक्टूबर को पिकप वाहन नम्बर यूपी36T/9320 जिसमे मुर्गा सप्लाई के लिए लदा हुआ था उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0518/24धारा 281,125b ,324(4)बी एन एस दर्ज हुई थी जो पिकप वाहन कादीपुर सुल्तानपुर का निकला था जिसमे तीन मुस्लिम युवक से भी पूंछतांछ हुई थी जिसकी विवेचना रायगंज चौकी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार पाल के द्वारा की जा रही है |