4 दिसंबर नौसेना दिवस एवं 16 दिसंबर विजय दिवस मनाया जाएगा : मानव मेहरोत्रा
अयोध्या
सैन्य शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट अयोध्या द्वारा अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में विशेष बैठक आभा होटल सभागार में राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि 4 दिसंबर को नौसेना दिवस, 16 दिसंबर को 1971 भारत पाक युद्ध का विजय दिवस, अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक पर मनाया जाएगा।
जिसमें वीर नारी को सम्मान, पराक्रमी योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए समिति गठित किया गया।
अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार सिंह, कवींद्र साहनी महासचिव, सचिन सरीन, रूही खान, परमजीत कौर रमेश चौरसिया, अजय कुमार सिंह व अभय कुमार सिंह एडवोकेट को चुना गया। रमेश चौरसिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। दिलीप कुमार यादव को संगठन में शामिल किया गया। अन्त में 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस के सफल आयोजन के लिए सबको माला पहनाकर अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ने सम्मानित किया। मुंबई के प्रोफेसर डॉ रवि प्रकाश सिंह को भी धन्यवाद दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से कवींद्र साहनी महासचिव, रमेश चौरसिया, सचिन सरीन, दिलीप यादव, रूही खान, कुसुम मेहरोत्रा, सुषमा श्रीवास्तव, परमजीत कौर, गरिमा श्रीवास्तव, रमेशचन्द्र भारद्वाज, अजय प्रताप सिंह, विजय बहादुर सिंह, प्रीती श्रीवास्तव, रेखा शर्मा एडवोकेट, परमिनदर कौर उपस्थित हुए, बैठक में उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।