आधुनिक मीडिया में समय की प्रतिबद्धता जरूरीः डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी जी
अयोध्या
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को आधुनिक मीडियाः एक विर्मश विषय पर संगोष्ठी को आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता आईसीएन इण्टरनेशनल मीडिया गु्रप के मुख्य संपादक डाॅ0 शाह अयाज सिद्दीकी रहे। विशिष्ट अतिथि आईसीएन यूपी के ब्यूरो चीफ अरविन्द कुमार सिंह राना व अध्यक्षता एमसीजे समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ0 शाह अयाज ने कहा कि आधुनिक मीडिया का क्षेत्र बहुत बड़ा है। यह मीडिया एक वैश्विक प्लेटफार्म के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक मीडिया के समक्ष चुनौतियां काफी बड़ी है। इसे अपनी विश्वनीयता बनाये रखने के लिए के अनुशासित रहना होगा। कार्यक्रम में उन्होने कहा कि छात्रों को अपनी भाषा पर मजबूत पकड़ बनाये रखनी होगी। मीडिया कवरेज में शब्दों का चयन एवं प्रस्तुति में शालीनता एवं मीडिया संस्कारों को अपनाना है। एक पक्षीय रिपोर्टिंग से बचना होगा। वर्तमान में एआई मीडिया के लिए सुविधापूर्ण जरूर है परन्तु इस पर आत्याधिक निर्भरता आपकी रचनात्मकता को कमजोर कर देगी। तकनीक का उपयोग अवश्य करे। परन्तु उसकी पराधीनता भविष्य के लिए ठीक नही है। कार्यक्रम में डाॅ0 शाह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का बड़ा हिस्सा आज भी मीडिया कवरेज से वंचित है। इस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आईसीएन यूपी के ब्यूरो चीफ अरविन्द कुमार सिंह राना ने कहा कि आधुनिक मीडिया में बेहतर संवाद एवं लेखन में निपुणता आवश्यक है।