Ayodhya

अयोध्या महिला पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत चलाया गया महिला सुरक्षा अभियान

अयोध्या

मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत अयोध्या महिला पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्कूल/पार्क/सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व नये कानून के बारे में किया जा रहा जागरुक, स्कूली छात्राओं/बच्चियों को गुड टच/बैड टच के बारे में किया जा रहा है जागरूक।
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन एवं एंटी रोमियो के तहत बालिकाओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा व साइबर संबंधित अपराध के बारे में अवगत कराया जा रहा है तथा अनावश्यक रूप से पार्कों/स्कूलों के आस पास घूम रहे युवको से पूछताछ कर हिदायत दिया जा रहा है।
*नगर के साथ ही गांवों से लेकर गली, मोहल्ले, शिक्षण संस्थानों में चौपाल लगाकर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु चलाये जा रहे मिशन नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारियां दी गई। उसके बाद विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियों स्क्वायड, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत आत्मरक्षा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी०एम० हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साइबर सुरक्षा हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे पंपलेट वितरित कर विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!