अयोध्या पुलिस ने ई- रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले दो नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अयोध्या
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय द्वारा गठित टीम द्वारा थाना स्थानीय पर वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के घर से इन्वर्टर की बैट्री चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 682/2024 धारा 331(4)/305(ए)/317(2) बी0एन0एस0 व वादिनी की तहरीरी सूचना के आधार पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादिनी के बैट्री ई-रिक्शा वाहन संख्या UP42DT4746 की बैट्री चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 688/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 01. मोहम्मद शिबू पुत्र मो0 वकील निवासी अघियारी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या उम्र 21 वर्ष 02. अंसार पुत्र सलीम खान निवासी अघियारी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या उम्र 18 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 20.12.2024 को लीची बगिया के पास से समय 00.50 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घूम –घूमकर लोगों के घरों से इनवर्टर बैट्री व बैट्री रिक्शा से बैट्री की चोरी की जाती है । विवेचना के दौरान बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) की बढोत्तरी करते हुये गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1. मोहम्मद शिबू पुत्र मो0 वकील निवासी अघियारी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या उम्र 21 वर्ष
2. अंसार पुत्र सलीम खान निवासी अघियारी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या उम्र 18 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी:-
1. चोरी में प्रयुक्त 01 अदद वाहन होण्डा अमेज कार संख्या UP32PV7039
2. 03 अदद चोरी की बैट्री
3. दो अदद रिंच
4. दो अदद पाना रिंच
5. एक अदद पिलास
6. एक अदद पेंचकस
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मोहम्मद शिबू का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 682/2024 धारा 331(4)/305(ए) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
2. मु0अ0सं0 688/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अंसार का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 682/2024 धारा 331(4)/305(ए) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
2. मु0अ0सं0 688/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
3. मु0अ0सं0 0213/2023 धारा 8/20 NDPS थाना खन्डासा जनपद अयोध्या
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 शिवदीपक सिह प्रभारी चौकी फतेहगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 अनुराग पाठक प्रभारी चौकी देवाकाली थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
3. कां0 अर्जुन भारद्वाज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
4. कां0 राहुल यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या