Uncategorized
प्रार्थी की जमीन पर अवैध रूप से जबरदस्ती कब्जेदारी पीड़ित महिला की नहीं हो रही सुनवाई
अयोध्या
अयोध्या क्षेत्र के दर्शन नगर से सटा हुआ बिजलियां डी के रहने वाले रामराज वर्मा को वर्ष 1975 में गाटा संख्या 98 में रकबा 30 बिस्सा का पट्टा मिला है प्रार्थी के पिता व उनके परिवार जमीन 70 साल से काबिज है दिनांक 30/11/2024 प्रशासन के एसडीएम द्वारा बताया गया कि विकास प्राधिकरण वाले ने जमीन बेच दी गई है आप लोग इसको खाली करिए की और अगर नहीं खाली करेंगे तो हम जेसीबी लगाकर खाली करवाएंगे शनिवार सुबह 8:00 बजे से तीन चार जेसीबी लगाकर जबरदस्ती मेरे बने कच्चे मकान को तोड़ दिया गया मेरी छप्पर को तोड़ दिया गया लेकिन तहसीलदार एसडीएम मेरी एक नहीं सुनी जेसीबी दौरा ध्वस्त कर दिया गया पीड़ित प्रार्थी मुख्यमंत्री पोर्टल पर लिखित शिकायत दी डीएम को लिखित शिकायत दी लेकिन 10-15 अज्ञात लोग आकर जबरदस्ती कब्जा चल रहा है |