Ayodhya

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है : मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज

अयोध्या धाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री रामलला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन-पूजन

मुख्यमंत्री ने श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों की ली जानकारी

श्री अयोध्या धाम में आयोजित अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत पाठ, पंच नारायण महायज्ञ में
शामिल हुए सीएम योगी

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश अपनी विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है-मा0 मुख्यमंत्री

विकसित भारत के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा-मा0 मुख्यमंत्री

मा0 मुख्यमंत्री री योगी आदित्यनाथ जी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या में आगमन हुआ। मा0 मुख्यमंत्री के अयोध्या आगमन पर रामकथा पार्क हेलीपैड पर मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री श्री जेपीएस राठौर, खाद्य रसद मंत्री श्री सतीश शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंयकेश्वर शरण सिंह, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी श्रीरामलला के दरबार में पहुंचकर आरती की और मंदिर परिसर की परिक्रमा कर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं से अवगत कराया।
मा0 मुख्यमंत्री जी हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन करने के बाद अशर्फी भवन के समीप पंच नारायण महायज्ञ में शामिल हुये, जहां उन्होंने महायज्ञ में पूज्य जगतगुरू रामानुजचार्य स्वामी श्रीधराचार्य सहित अन्य संत धर्माचार्यो के साथ महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए आहुतियां अर्पित की। तत्पश्चात अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर उपस्थित साधु संतों व पदाधिकारियों ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने मंच से सम्बोधन देते हुये संत महंतों एवं मा0 जनप्रतिनिधियों सहित इस आयोजन के अवसर पर देश भर से पधारे सभी लोगों का हृदय से अभिनन्दन करता हूं।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सनातन धर्म की हमारी मान्यता है कि सम्पूर्ण सृष्टि के जो संचालक है गौरक्षक है और जो पालक है वह श्रीमन नारायण साक्षात सूर्यदेव है उन्हीं की कृपा से सब कुछ संचालित होता है उनकी कृपा के बिना कुछ भी सम्भव नही है और आज सब यहां अयोध्या धाम में आये है पंच नारायण महायज्ञ से जुड़ने का उत्तर एवं दक्षिण के विद्वानों के संयुक्त प्रयासों से चल रहे आत्मशुद्वि का, इस भूमि की शुद्वि का, पर्यावरण की शुद्वि का, इस पवित्र महायज्ञ के साथ जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है और यह भी रामकोट में, श्री हरि विष्णु के ही एक पवित्र अवतार मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर उनके पावन धाम पर, तो स्वाभाविक रूप से यज्ञ की सफलता अवश्य है। उन्होंने कहा कि 05 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी जी के कर कमलों से 500 वर्षो के संघर्ष के पश्चात अयोध्या में रामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ और 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीरामलला फिर से विराजमान हुये।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या में निरन्तर हो रहे विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने संतों के मार्गदर्शन में अयोध्या के वैभव को पुनः स्थापित करने का कार्य किया है। रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण और अयोध्या धाम का विकास इसका जीवंत उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यज्ञ न केवल आत्मशुद्धि और पर्यावरण शुद्धि का माध्यम है, बल्कि यह सनातन धर्म की रक्षा और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार भी करता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मां सरयू के पवित्र अंचल और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर हो रहा है, जो इस यज्ञ को और भी विशेष बनाता है। पंच नारायण महायज्ञ इसी भाव के साथ, पर्यावरण की भी शुद्वि हो, भारत की रक्षा हो, सनातन धर्म फिर से हम सबके संरक्षण का आधार बने और हम अपने धर्म की सुरक्षा का आधार बने इस भाव के साथ आज यहां पर पवित्र अयोध्या श्रीरामलला के पावन धरा पर मां सरयू की इस आंचल में आज यहां पर आयोजित हो रहा है इसके लिए पूज्य जगतगुरू रामानुजचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज और उनकी पूरी टीम को जो इस पूरे आयोजन से जुड़े हुये सभी का हृदय से अभिनन्दन करता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं कि यज्ञ का पुण्य पूरे भारतवासियों को सनातन धर्मावलम्बी को प्राप्त हो आप सबके के प्रति मेरी शुभकामनाएं है।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी अशर्फी भवन में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात सरयू अतिथि गृह रामकथा पार्क में पहुंचे जहां उन्होंने मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान मा0 मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, श्री स्वतंत्र देव सिंह, श्री जेपीएस राठौर, श्री सतीश शर्मा, श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, श्री गिरीश चन्द्र यादव, विधान परिषद सदस्य-श्री धर्मेन्द्र सिंह, डा0 हरिओम पांडेय, श्री अवनीश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक-श्री वेद प्रकाश गुप्ता, श्री रामचन्द्र यादव, डा0 अमित सिंह चैहान, जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, पूर्व सांसद श्री लल्लू सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव, जिला प्रभारी श्री मिथिलेश त्रिपाठी, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!