प्रेस क्लब अयोध्या की तर्ज पर हो अयोध्या धाम मीडिया सेंटर का संचालन : अध्यक्ष श्री महेंद्र त्रिपाठी
अयोध्या धाम
अयोध्या के पत्रकारों के सम्मान व अधिकारों के लिए निरन्तर प्रयास करने वाले संघर्षरत राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के द्वारा 31 अगस्त वर्ष 2017 में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पहली बार मुख्यमंत्री बनने पर अयोध्या आगमन हुआ था और महन्थ नृत्य गोपाल दास महराज के जन्म शताब्दी समारोह के शुभ अवसर पर एक मांग पत्र प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने अयोध्या विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी के माध्यम से मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को दिया था जिसे मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार कर अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी जो वर्तमान में राम मंदिर के निकट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट कार्यालय के समीप जमीन उपलब्ध हो जाने के बाद मीडिया सेंटर के निर्माण का कार्य कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के द्वारा वर्ष 2022 में पूरा हुआ जो की एक करोड़ की लागत से वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर निर्मित हुआ है जिसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 22 में ही कर दिया था पर आज तक जिला प्रसाशन के उदासीनता के कारण उसे खोला नही गया बल्कि ताला लटका दिया गया और गुप चुप तरीके से सूचना विभाग अयोध्या को हैंड ओबर कर दिया गया और न ही प्रेस क्लब अयोध्या को हैंड ओबर किया गया जब कि सभी कागजात प्रेस क्लब अयोध्या के नाम पक्ष में हैं साशन प्रशासन से पत्राचार भी अनवरत है और उसी आधार पर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने एक याचिका उच्च न्यायालय लखनऊ बैंच में दाखिल कर रखा है जिसकी सुनवाई बीते 6 दिसम्बर 2024 को हुई थी अब फाइनल सुनवाई 6 जनवरी 2025 को होगी जिससे प्रेस क्लब अयोध्या के पत्रकारों को आस लगी है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर अयोध्या के पत्रकारों के लिए जल्द खुलने की सम्भावना है क्यो की याचिका में कहा गया है प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन फैज़ाबाद के द्वारा सरकारी प्रेस भवन के संचालन जिन शर्तों पर किया जा रहा है उन्ही शर्तो पर प्रेस क्लब अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का संचालन दिया जाए क्यो की प्रेस क्लब अयोध्या भी एक पंजीकृत संस्था है और प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग भी पंजीकृत संस्था है एक नियम एक कानून के तहत प्रेस क्लब अयोध्या को केयर टेकर बनाया जाए और उसे हैंड ओबर किया जाय जब कि प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग के खिलाफ कामर्शियल बुकिंग के मामले में एफआईआर दर्ज है और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव के शिकायत पर पूर्व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग के खिलाफ कामर्शियल बुकिंग के मामले में एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी जो जांचोपरांत करोड़ों रुपए का गबन घोटाला पकड़ा है और अपनी रिपोर्ट भी पूर्व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपी थी जिसमे सिद्ध आरोपी पूर्व सचिव त्रियुग नरायण तिवारी को बनाया है और घोटाले की रकम सभी पदाधिकारियों से रिकबरी करने के लिए साशन को पत्राचार किया है जिसमे जांच अधिकारी पूर्व उप सूचना निदेशक अयोध्या मंडल श्री मुरलीधर सिंह , सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री आर पी सिंह, व अपर जिलाधिकारी वित्व राजश्व डॉ गोरे लाल ने प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग को दोषी करार किया है और उसे सरकारी भवन का अवैध कब्जेदार बताया है और पत्रकार मान्यता भी पूर्व सचिव त्रियुग नरायण तिवारी जो जनसत्ता अखबार से लिये बैठे थे उसे समाप्त करने के लिए पत्राचार जनसत्ता अखबार को किया है और पत्रकार मान्यता का नवीनीकरण नही किया है
ये सभी दस्तावेज रिट याचिका में दाखिल किया गया है जिससे प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन की भी मुसीबत बढ़ गयी है अब इस मामले की सुनवाई नए वर्ष 2025 को 6 जनवरी को होगी उक्त जानकारी याचिका कर्ता प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने दी है |