Uncategorized
श्री कृष्ण जन्म के प्रसंग पर सभी श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध
अयोध्या
श्री मद भागवत पुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर श्री कृष्ण जन्म के प्रसंग पर सभी श्रोतागण और आयोजन मंडल ने बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।
जिसमे फल ,मिठाई खिलौने इत्यादि प्रकार की सामग्री वितरण की गई ।
कल के विशिष्ठ अतिथि श्री दिनेश कांत पाण्डेय,श्री दुर्गेश मिश्र जी सोहावल, श्री मानस तिवारी जी बीकापुर,रवि दुबे जी हैदरगंज,चित्रकूट के कृषि अधिकारी श्री शुक्ला जी,फैजाबाद के व्यवसाई निकुंज पाण्डेय,मनोज कुमार ,अंब्रेश यादव,कपिल तिवारी ,पप्पू मिश्रा जी,और अनेक लोग मौजूद रहे आयोजक मंडल एस्सेल गुरुकुल विद्यापीठ ट्रस्ट के मैनेजर ट्रस्टी ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र पट्टिका पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।