माननीय मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएंबी: मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल,
माननीय मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएंबी: मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल
अयोध्या
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिनांक 11 जनवरी 2025 के प्रस्तावित जनपद अयोध्या के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राज करण नय्यर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल अंगद टीला प्रांगण, (श्रीराम अस्पताल के बगल) का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मा0 मुख्यमंत्री जी के राजकीय हेलीकॉप्टर के उतरने हेतु बनाये गये कार्यक्रम स्थल, सेफ हाउस सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भौतिक अवलोकन कर तैयारियों में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मानकों के अनुरूप सभी तैयारियों को समय अंतर्गत पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर से सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।