Uncategorized

मिल्कीपुर उपचुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जाएगा: जिलाअधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह

मिल्कीपुर उपचुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जाएगा: जिलाअधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह

अयोध्या

मा0 सामान्य प्रेक्षक श्री नवीन एस0एल0 (आई0ए0एस0) व मा0 पुलिस प्रेक्षक चैतन्य रवीन्द्र मांडलिक (आई0पी0एस0) की अध्यक्षता में 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जनपद स्तर पर गठित विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नामित नोडल अधिकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु और निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तथा निर्वाचन जब्ती प्रबन्धन प्रणाली एवं निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारी के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री महेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
मा0 सामान्य प्रेक्षक श्री नवीन एस0एल0 ने कहा कि मा0 आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराया जाय तथा ई0वी0एम0 एवं स्ट्रांग रूम के सम्बंध में आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जाय। साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि एस0एस0टी0 व एफ0एस0टी0 की टीमों द्वारा पूर्ण मुस्तैदी से कार्य को किया जाय तथा कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों व पेड न्यूज के साथ साथ उनके व्यय विवरणों का भी सही से आकलन किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैंकों के द्वारा बड़े लेन देन व आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में मदिरा की खरीद बिक्री पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि निर्वाचन के तहत दिये गये दायित्वों का आयोग के निर्देशानुसार शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय और किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
मा0 पुलिस प्रेक्षक चैतन्य रवीन्द्र मांडलिक ने कहा कि मिल्कीपुर उप चुनाव में आयोग के निर्देशानुसार लाॅ एण्ड आर्डर का पूर्ण तरीके से अनुपालन किया जाय तथा पुलिस सम्बंधित जो भी शिकायतों प्राप्त हो रही है उन पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है तथा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सभी थानों के पुलिस जवानों द्वारा निरंतर गश्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेडिंग लगा करके सघन जांच करायी जा रही है तथा एस0एस0टी0, एफ0एस0टी0, आबकारी आदि टीमों द्वारा शिफ्टवार निरन्तर टीमों को लगाकर चेकिंग की जा रही है। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री महेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य नोडल अधिकारियों ने अब तक की तैयारियों के सम्बंध में बिन्दुवार विस्तृत रूप से मा0 प्रेक्षक महोदय को जानकारी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!