प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य सुमन गुप्ता की अदालत में एक न चली करानी पड़ी जमानत
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य सुमन गुप्ता की अदालत में एक न चली करानी पड़ी जमानत
अयोध्या
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के विरुद्ध अपमान जनक पत्र वायरल कर भड़ास मीडिया डॉटकॉम में प्रकाशित कर झूठी अफवाह फैला कर मानहानि की प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य सुश्री सुमन गुप्ता जो स्थानीय दैनिक जनमोर्चा की उप संपादक थी अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए सुमन गुप्ता ने मानहानि की साजिश रची जिससे आहत होकर महेंद्र त्रिपाठी ने न्यायालय में मानहानि का केस दर्ज कराया था जिसमे न्यायालय द्वारा आरोपी मानकर सुमन गुप्ता को अभियुक्त घोषित किया था जिस पर कई वर्षों से न्यायालय में हाजिर नही हुई और पुलिस की मद्दत से गलत जानकारी अपने बारे में देती रही आखिरकार सारी हेकड़ी उनकी निकल गयी जिसे वादी मुकदमा महेंद्र त्रिपाठी ने अपने वरिष्ठ अधिवक्ता सन्तोष वर्मा के द्वारा लगाए आरोपों को कोर्ट में चैलेंज किया अदालत के द्वारा सुमन गुप्ता के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने पर आखिकार न्यायालय में हाजिर होकर धारा 500 में जमानत कराना पड़ा जो चर्चा का विषय है |