पत्रकार हमले मामले में 8 नामजद सहित 14 के बिरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
4 व्यकित सहित 1 मोटरसाइकिल वरामद भेजे गए जेल
पत्रकार हमले मामले में 8 नामजद सहित 14 के बिरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
4 व्यकित सहित 1 मोटरसाइकिल वरामद भेजे गए जेल
अयोध्या धाम
मंगलवार को अयोध्या कोतवाली अंतर्गत साकेत पूरी में यादव ढाबा के पास हुए पंकज पत्रकार पर धार्मिक गाली देते हुए हमले में भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के पदाधिकारी के कड़ी पैरवी के बाद अयोध्या पुलिस और क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कड़े निर्देश के बाद पत्रकार पंकज पर हमला करने वाले कासिफ रजा ,सैम -रजा ,बाबू ,बाबू उर्फ समीर ,समीर ,सहाबुद्दीन,अजहर समेत 6 और अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर एक मोटरसाइकिल बरामद कर 4 को जेल भेज दिया वही पीड़ित पत्रकार पंकज का मेडिकल भी हुआ
वही इस न्याय मांग कर रहे 2 दिन से लगे प्रभावी पैरवी कर रहे भारतीय पत्रकार सुरक्षा के पदाधिकारी अंतरिक्ष तिवारी ,राम प्रसाद तिवारी , संजय यादव,दिलीप तिवारी,उमेश यादव राकेश मिश्रा ,आदित्य वैश्य,नीलेश विश्वकर्मा, आर डी तिवारी, सतेंद्र पांडेय,आदि सभी पदाधिकारियों ने इस कड़ी कार्यवाही के लिये पुलिस का धन्यवाद किया है
वही मामले में क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया है सभी की पहचान लगभग हो गयी है जितने भी आरोपी है सभी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी कोई अपराधी नही बच सकता