भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने मंत्री और विधायकों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत अयोध्या
अयोध्या
भगवान रामलला के दर्शन को पूरी योगी सरकार , रालोद के विधायक भी भगवान के दर्शन को 10 बसों से अयोध्या पहुंचे। सभी माननीयों का काफिला विशेष रूप से सजी बस अयोध्या की सीमा रुदौली में पहुंची, जहां पर इनका स्वागत सम्मान रुदौली विधायक रामचंद्र के नेतृत्व में किया गया। सभी ने जय श्री राम के नारे लगाए , पूरा माहौल भक्तिमय रहा। वहीं सपा के कोई भी मंत्री विधायक नहीं पहुंचे अयोध्या, सपा ने कहा है कि जब प्रभु चाहेंगे तब हम रामलला का दर्शन करेगे। इस दौरान बीजेपी नेता नंद कुमार नंदी ने विशेष बयान देते हुए कह दिया कि जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं वो किस मुंह से भगवान रामलला के दर्शन करेंगे। नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उन्हें गद्दी तो मिल गई लेकिन ‘बुद्धि’ नही! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री विधायक, अयोध्या पहुंचकर रामलला का किया दर्शन पूजन।