यूपी
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के सफल आयोजन का आयोजन 19 फरवरी को: उप निदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह शास्त्री जी
अयोध्या
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 (2024) जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में 19 फरवरी 2024 को लगभग 10ः30 बजे किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के सफल आयोजन हेतु स्थानीय स्तर पर नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी गण, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत आदि विभाग के लोगों को निर्देशित किया है तथा बताया कि जिला स्तर कार्यक्रम आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में 19 फरवरी 2024 को लगभग 10ः30 बजे से शुरू होगा, जिसमें सम्बंधित विभाग के साथ साथ सहित मा0 सांसद, मा0 विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सदस्य गण व ब्लाक प्रमुख/ब्लाक विकास समिति के सदस्य गण, उद्यमियों तथा मीडिया के लोगों को आमंत्रित किया गया है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का सूचना विभाग द्वारा सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी। उप निदेशक सूचना अयोध्याधाम अयोध्या/प्रभारी मा0 मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोग भवन लखनऊ डा0 मुरली धर सिंह शास्त्री ने जनपद के सम्मानित पत्रकार बंधुओ को कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए आवाहन किया है कि कार्यक्रम में अपना योगदान दे कर सफल बनाएं।