यूपी

सिंधी समाज द्वारा आयोजित किया गया हिंदुजा परिवार का भव्य स्वागत समारोह

अयोध्या

 

अयोध्या सिंधी समाज द्वारा हिंदुजा परिवार के सम्मान में अमृत राजपाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया सम्मान समारोह |
विश्व के महान उद्योगपति व देश व सिंधी समाज के गौरव व भारत के 7 वें सबसे अमीर और संयुक्त राज्य(UK) के सबसे धनी परिवार हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रकाश पी हिंदुजा ,श्रीमती कमल हिंदुजा, श्री अशोक पी हिंदुजा, श्रीमती हर्षा हिंदुजा, पुत्र श्री शोम ए हिंदुजा
श्री मनोज मोटवानी, श्री ईश्वर झामनानी जी के अयोध्या प्रथम आगमन पर पूर्व राज्यमंत्री ( दर्जा प्राप्त) व प्रदेश महासचिव सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया(रजि.)अमृत राजपाल के नेतृत्व में सिंधी समाज द्वारा अयोध्या प्रथम आगमन पर एयरपोर्ट पर व अमृत बॉटलर्स में आयोजित सम्मान समारोह में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
सम्मान समारोह में हिंदुजा ब्रदर्स को सिंध की शाल व स्मृति चिन्ह व सिंधी सुखड़ी भेट किया की गई।
सम्मान समारोह में हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी.हिंदुजा ने स्वागत से अभिभूत होकर अयोध्या सिंधी समाज का आभार व्यक्त किया व कहा की अयोध्या का नाम विश्व पटल पर हों गया है और सिंधी समाज पर प्रभु श्री राम व प्रभु झूलेलाल जी की कृपा है और अंत में उन्होंने उन्होंने महान चित्रकार मकबूल हुसैन की बनाई सर्वधर्म समभाव को प्रदर्शित करने वाली थियोरामा(THEORAMA) पेंटिंग प्रदेश महासचिव अमृत राजपाल को भेंट की
INDUSIND (इंडसइंड) के ट्रस्टी श्री ईश्वर झामनानी जी ने कहा प्रभु श्री राम जी की नगरी में आकर यहां का सभी आदर सत्कार देख हृदय प्रसन्न हो गया।
सम्मान समारोह में सिंधी काउंसिल आफ इंडिया (रजि ) प्रदेश महासचिव व पूर्व राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) उत्तर प्रदेश सरकार अमृत राजपाल ने कहा हम सभी विश्व में सिंधी समाज के सर्वोच्च संस्थानों के उधोगपति हिंदुजा ब्रदर्स की शालीनता से हम सभी अति प्रसन्न हुए है और सिंधी समाज की सांस्कृतिक विरासत को सजोने व सिंधी समाज के चहुमुखी विकास हेतु हिंदुजा ब्रदर्स का समर्पण व त्याग अविस्मरणीय है और सभी सिंधी समाज की आन बान शान है हम सबका गौरव है हम सब उनका स्वागत करके अभिभूत है।
इस कार्यक्रम में सेंट्रल पंचायत शहर के मुखिया पवन कुमार जीवानी,मुखिया श्री देव कुमार क्षेत्रपाल, मुखिया धर्मपाल रावलानी, सिंधी काउंसिल आफ इंडिया के अयोध्या के अध्यक्ष डा .महेश सुरतानी,मुखिया सुशील केशवानी व युवा समाजसेवी जय आहूजा, भजन कालानी,कैलाश लखमानी, नरेश क्षेत्रपाल,अनूप साधवानी,संजय सेह ता,सूरज सावलानी,रोहित राजपाल, ध्रुव जीवानी,गौतम जीवानी व महिलाओं में विनीता आहूजा, दर्शना छेत्रपाल,काजल साधवानी,मान्या रायचंदानी आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!