Uncategorized
थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या पुलिस को मिली बड़ी सफलता 16 अभियुक्त गिराफ्तार
अयोध्या
धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर चेन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दापाश व 16 अभियुक्त गिराफ्तार व 11 सोने की चेन (कीमती लगभग 21 लाख रुपये) की बरामद ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी अयोध्या के पर्यवेक्षण में श्री देवेन्द्र पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या के नेतृत्व में दिनांक 10/02/2024 को तमिलनाडु व कर्नाटक के श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर हनुमानगढ़ी तथा रामलला के दर्शन मार्ग पर चोरी गए सोने की चेन व मंगलसूत्र के सम्बंध में थाना रामजन्मभूमि पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । इस घटना का अनावरण करने और माल की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तरी हेतु टीम का गठन किया गया प्राप्त सूचना के आधार पर थाना रामजन्मभूमि पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.02.2024 को रात्रि 11.15 बजे दबिश देकर पुलिस लाइन अयोध्या के निकट जेल के पीछे रेलवे ओवर ब्रिज के दाहिनी तरफ से 16 अभियक्त 1.शंकर रावत पुत्र अंबिका रावत 2.मुन्ना राय पुत्र विष्णु दयाल राय 3.उपेन्द्र राय नट पुत्र श्री राय नट 4.डोम राय नट पुत्र हृदय राय नट 5.रमेश राय पुत्र नंदलाल राय 6.लक्ष्मण रावत पुत्र स्व0 सुरेश रावत 7.राजेश राय पुत्र नंदलाल राय 8. रूपनारायण राय पुत्र रामनाथ 9. मिथुन राय पुत्र स्वर्गीय रामनाथ राय 10. जनार्दन कुंवर राठौर पुत्र जगदीश 11. राजन कुमार पुत्र स्वर्गीय लालू राठौर 12. हरेंद्र राय नट पुत्र चन्द्रका राय नट 13. आफताब राय पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद जान राय 14. मन्तोष कुमार पुत्र हरेन्द्र महतो 15. सूरज कुमार सिंह पुत्र हरिमोहन सिंह 16. अनुज कुमार पाल पुत्र वासुदेव को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से घटना में चोरी गए 11 सोने की चेन जिनका वजन लगभग 355 ग्राम कीमती लगभग 21 लाख रुपये बरामद हुआ । पूछताछ से पाया गया कि अभियुक्त गण अयोध्या ,वाराणसी, मथुरा के धार्मिक स्थालों को व वहां लगने वाले पर्व व मेलों के समय विशेष कर दक्षिण भारतियों को टारगेट कर इनके चेन/ मंगलसूत्र को भीड़ का लाभ लेकर चोरी करने का कार्य करते है इनके द्वारा प्रयोग कि जा रही 01 इनोवा कार व 03 स्कार्पियो कार बरामद को भी कब्जे में लिया गया । सभी अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/15,16,17,18/2024 धारा 379/411/414/34 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –*
1.शंकर रावत पुत्र अंबिका रावत निवासी औरार पिपरा थाना गौनाहा जिला बेतिया बिहार उम्र करीब 57 वर्ष
2.मुन्ना राय पुत्र विष्णु दयाल राय निवासी गमहरिया थाना भेलाही मोतिहारी बिहार उम्र 45 वर्ष
3.उपेंद्र राय नट पुत्र श्री राय नट निवासी पिपरिया थाना भेलाही जिला पूर्वी चंम्पारण बिहार उम्र करीब 42 वर्ष
4.डोमा राय नट पुत्र हृदय राय नट निवासी पिपरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी बिहार उम्र करीब 40 वर्ष
5.रमेश राय पुत्र नंदलाल राय निवासी कठिया मठिया थाना कंगली जिला पश्चिमी चंम्पारण बेतिया बिहार उम्र करीब 29 वर्ष
6.लक्ष्मण रावत पुत्र स्वर्गीय सुरेश रावत निवासी अड़ार पिपरा थाना गौनिहा जिला बेतिया बिहार उम्र करीब 35 वर्ष
7.राजेश राय पुत्र नंदलाल निवासी कठिया मठिया थाना कंगली जिला बेतिया बिहार उम्र 23 वर्ष
8.रूपनारायण राय पुत्र रामनाथ निवासी कठिया मठिया थाना कंगली पश्चिम चंपारण बेतिया बिहार का उम्र करीब 37 वर्ष
9.मिथुन राय पुत्र स्वर्गीय रामनाथ राय निवासी कठिया मठिया थाना कंगली जिला बेतिया बिहार उम्र 28 वर्ष
10.जनार्दन कुंवर राठौर पुत्र जगदीश निवासी चौरी टोला बहुरहिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर उम्र 32 वर्ष
11.राजन कुमार पुत्र स्वर्गीय लालू राठौर निवासी चौरी टोला बहूरहिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 24 वर्ष
12.हरेंद्र राय नट पुत्र चन्द्रका राय नट निवासी आनंद सागर पिपरिया थाना पलनवा जिला पूर्वी चंम्पारण बिहार उम्र करीब 60 वर्ष
13.आफताब राय पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद जान राय निवासी मडिला थाना रमगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार उम्र करीब 27 वर्ष
14.मन्तोष कुमार पुत्र हरेन्द्र महतो निवासी रमगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार उम्र करीब 24 वर्ष
15.सूरज कुमार सिंह पुत्र हरिमोहन सिंह निवासी सेनवरिया थाना कंगली जिला पश्चिमी चंम्पारण बिहार उम्र 24 वर्ष
16.अनुज कुमार पाल पुत्र वासुदेव निवासी मुसहरवा थाना पलनवा जनपद मोतिहारी बिहार उम्र 28 वर्ष
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय*- 22/02/2024 समय 11.15 रात्रि ।
*बरामदगी* – 11 अदद सोने की चेन/मंगलसूत्र वजन लगभग 355 ग्राम कीमती लगभग 21 लाख रुपये, 03 स्कार्पियो व 01 इनोवा कार ।
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी व कर्मचारी गण*- SHO देवेन्द्र पाण्डेय ,उ0नि0 आशीष कुमार यादव ,उ0नि0 संन्दीप त्रिपाठी,उ0नि0 शेषनाथ राय,उ0नि0 रामविलास वर्मा, उ0नि0 अजय प्रताप सिंह, उ0नि0 अवधेश कुमार,हे0कां0 मनीष मौर्य, कां0 नवीन कुमार ,का0 प्रमोद कुमार , का0 धीरेंद्र मिश्रा, का0 मुनीन्द्र पाण्डेय ,का0 सुजीत यादव ,का0 अमित कुमार ।