Uncategorized

त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय थाई महोत्सव हुआ समापन

 

अयोध्या

 

थाई बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री द्वारा माघी पूर्णिमा के पावन अवसर आयोजित 15 वें तीन दिवसीय महोत्सव का समापन विश्व कल्याण की कामना के साथ हुआ। मुख्य महापरिनिर्वाण मन्दिर में थाई मोनेस्ट्री में
मुख्य भन्ते फ्रॉ खुरोननार्थ चेत्यापिराक, भन्ते पोंगरिथ सृस्मिथ, थोंग पे, भदंत ज्ञानेश्वर
सहित भिक्षुओं ने बुद्ध की लेटी प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन कर चीवर चढ़ाया और विश्व शांति की कामना की। बुद्ध के निर्वाण व अंत्येष्टि स्थल पर सूत्र पाठ के साथ पूजन अर्चन कर भारत – थाई सम्बन्धों की मजबूती की प्रार्थना की गई। इससे पूर्व प्रथम दिन बुद्ध का आह्वान पूजन हुआ। दूसरे दिन थाई मन्दिर में थाई भिक्षु सोम देत द्वितीय ने बुद्ध धातु अवषेश का पूजन किया।

*स्तूप पूजन के साथ संपन्न हुई थाई बुद्ध धातु शोभायात्रा*

थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री कुशीनगर के तत्वावधान में तीन दिनों से चल रही पवित्र बुद्ध धातु शोभायात्रा शनिवार को रामाभार स्तूप के विशेष पूजन-वंदन व स्तूप पर शंख ध्वनि के बीच रॉयल पैलेस बैंकॉक से आए पवित्र जल चढ़ाने के साथ समाप्त हो गई। इसकी अध्यक्षता व थाईलैंड से आए थाई मोनास्ट्री के अध्यक्ष फ्रा नरोंगरिथ ने किया। शोभायात्रा का प्रारंभ महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर में धातु अवशेष के पूजन के साथ हुआ। उसके बाद थाई संगीत की धुन पर थाई कलाकारों के कई ग्रुप ने अलग-अलग मनोहारी थाई नृत्य रामाभार स्तूप तक करते रहे। शोभायात्रा में शामिल विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु, उपासक व उपसिकाओं ने फ्रा सुबोध व थाई मोनास्ट्री प्रभारी फ्रा सोमपोंग के निर्देशन में रामाभार स्तूप की विधिवत पूजा की। माघ पूजा के उपलक्ष आयोजित बुद्ध धातु शोभायात्रा के महत्व के बारे में फ्रा सोमपोंग ने बताया कि भगवान बुद्ध ने माघ पूर्णिमा को ही घोषणा की थी कि वह तीन माह बाद कुशीनगर में महापरिनिर्वाण प्राप्त करेंगे। कहा कि बुद्ध के प्रति श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा प्रकट करने के लिए ही प्रतिवर्ष यह आयोजन होता है। संचालन सुथी सुक्साखुन ने किया। इस दौरान पी. सोंगक्रान, डॉ जित्तिफान, डॉ भिक्षु नन्दरतन, फ्रा दम, लामा, प्रोंग्रिथ श्रीस्मिथ,अमित कुमार द्विवेदी, राजू खन्ना, अंबिकेश त्रिपाठी, विवेक गोंड, ओमप्रकाश, सूरज यादव, नितीश यादव, पर्यटक एसएचओ राजेश कुमार, एनसीसी कैडेट्स,स्कूली छात्र, पुलिस फोर्स आदि उपस्थित रहे।

*शोभायात्रा में शामिल हुए प्रमुख सचिव खेल*

थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में प्रमुख सचिव खेल व युवा कल्याण आलोक कुमार भी शामिल हुए। कहा कि पर्यटन विकास के लिए कुशीनगर में ऐसे कार्यक्रम होते रचना चाहिए। थाई मोनास्ट्री का कार्य सराहनीय व अनुकरणीय है। इस दौरान विधायक पीएन पाठक, राकेश कुमार, नीतीश यादव , इओ शैलेन्द्र मिश्र, सुमित त्रिपाठी, किरन सिंह आदि मौजूद रहे।

*दो सौ गरीब जरुतमन्दों को दी गयी खाद्य सामग्री*

थाई मोनेस्टी में भन्ते फ्रॉ खुरोननार्थ चेत्यापिराक के निर्देशन में दो सौ जरुरतमन्दों में खाद्य सामग्री आये हुए अतिथियो माता जी बुआ, मिसेज एए, भन्ते सों क्रान, भन्ते पी पविन, डॉ कितिफान, लोम्पो नरोंग, भन्ते नन्द रतन, नरोंगलिट इंचारोएनयिंग , सोरा किट पियमंयरउँगसी, चटचाई उरकरवा, डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस थाईलैंड डॉ मोन रूडी, अम्बेसडर वर्ड पीस यूनाइटेड नेशन डॉ परविंदर सिंह, अच्युतानंद त्रिपाठी, राज बन्धु HH खन्ना सहित भिक्षुओं ने वितरित किया।

*महाराजा मृगेंद्र प्रताप शाही को मानद की उपाधि मिली*

हथुआ के महाराजा मृगेंद्र प्रताप शाही को थाईलैंड के महा चुला लोंग विश्विद्यालय द्वारा प्रदान की गई पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। मोनेस्ट्री के प्रमुख भन्ते ने सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!