पीएम मोदी आज महोबरा ओवरब्रिज की देंगे सौगात सुविधाओं का होगा विकास
अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या की दो परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम 12:30 बजे होगा। प्रधानमंत्री लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअली करेंगे।महोबरा से राम मंदिर जाने वाले मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाया गया है। पीएम मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। वहीं, भरतकुंड रेलवे स्टेशन के पुनर्निमाण का शिलान्यास करेंगे। 17.40 करोड़ रुपये की लागत से नए स्टेशन भवन का निर्माण व विकास होगा। यहां यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया, आरामदायक फर्नीचर, टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया जाएगा। सरकुलेटिंग एरिया में चौड़ी सड़कें, पार्किंग, सुंदरीकरण, हरित पट्टी, साइनेज और जल निकासी की व्यवस्था होगी। दिव्यांगजनों से जुड़ी सुविधाएं, प्लेटफार्म सतह का सुधार, यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त शेड, एलईडी आधारित स्टेशन नेम बोर्ड, सीसीसीटी, फ्री वाईफाई जैसी सुविधाओं का भी विकास होगा।