Uncategorized
साधुवेशधारी भू माफियाओं के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दाबाबा ने सूबे के मुख्यमंत्री व एस एस पी से की गिरफ्तारी की मांग
अयोध्या धाम
अयोध्या से इस वक्त की बड़ी खबर चारसौबीसी जालसाजी धोखाधड़ी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मंदिर के मृतक पुजारी बजरंग दास चेला बलराम दास का फर्जी हस्ताक्षर बना कर मंदिर की संपत्ति कब्जा करने की साजिश रची थी सत्ता पक्ष के दबाव में पीड़ित की फरियाद नही सुनी गई तो इन साधुवेशधारी भू माफियाओं के खिलाफ न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई तो माननीय न्यायालय ने मंदिर की संपत्ति कब्जा करने व अपराधिक साजिश रचने जैसी गम्भीर धाराओं में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्री आमिर सुहेल ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश थाना प्रभारी को दिया है जिसके अनुपालन में पीड़ित महन्थ चतुर्भुज दास उर्फ चन्दाबाबा पंचमुखी हनुमान मंदिर निवासी सदर बाजार कैंट थाना की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसमे अयोध्या जानकीघाट निवासी राम बल्लभाकुंज के बहुचर्चित अधिकारी राज कुमार दास चेला देव राम दास बेदान्ती व मणि राम दास छावनी के श्रीमहंत नृत्य गोपाल दास महराज के उत्तराधिकारी महन्थ कमल नयन दास व महन्थ विमल कृष्ण दास चेला कमल नयन दास निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर गुप्तारघाट अयोध्या व उनके सहयोगी वीरेंद्र नाथ राय पुत्र केदारनाथ राय निवासी बेगमगंज गढ़ैया कोतवाली अयोध्या व संजय यादव पुत्र हरि शंकर यादव निवासी शिव कालोनी रेतिया कैंट अयोध्या के विरुद्ध धारा 420,467, 468,471,व 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुवा है जिससे साधुवेशधारी भू माफियाओं में हड़कम्प मच गया है महन्थ चतुर्भुज दास उर्फ चन्दाबाबा ने इन सभी पर आरोप लगया है कि थाना कैंट अंतर्गत गुप्तारघाट स्थित लक्ष्मी नरसिंह मंदिर पर अवैध कब्जा कर मृतक महन्थ सहित 10अन्य गवाहों के फर्जी हस्ताक्षर बना कर कूट रचित महज्जरनामा तैयार कर डिप्टी रजिस्टार कार्यालय में 26 दिसम्बर 2022 को रजिस्टर्ड करवा लिया था तथा महन्थ चतुर्भुज दास उर्फ चन्दाबाबा पर बुरी तरह जानलेवा हमला करवाया गया था जिसमे हमलावरों का वीडियो भी वायरल हुआ था अब उन्होंने इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज व एस एस एस अयोध्या से अभियुक्तों की गिरफ्तारी मांग की है