रामोत्सव में गूंजा “जन्म लिए चारों भईया अवधपुर बाजे बधइया”
अयोध्या धाम
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में संस्कृति विभाग के अंतर्गतगत डेढ़ माह से चल रहे सांस्कृतिक उत्सव में आज 27 फरवरी मंगलवार को तुलसी उद्यान मंच श्रीराम पथ पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विख्यात लोक गायि का श्रीमती नीता गुप्ता ने राम भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी । अयोध्या में प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर वन गमन तत्पश्चात पुनः अयोध्या वापसी तक के बारह भजनों “जन्म लिए चारों भईया अवधपुर बाजे बधाइयां”,”दशरथ दरबार आंगन मलनिया नाचे”, “आज प्रभु श्रीराम सीता का शुभ विवाह है” ,”आए गए रघुनंदन सजवा दो द्वार द्वार” से उन्होंने प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित भजनों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसके बाद प्रयागराज की मोहिनी श्रीवास्तव की लोक गायन चला सखी देखा आई अजोधिया की नगरी.. राजा दशरथ जी के घरवा जन्मे ललनवा.. की प्रस्तुति को सभी श्रोताओ ने बहुत सराहा।
इसके बाद बहराइच के जसवीर लोक में राम गायन रघुनंदन राघव राजा राम हरे सिया राम हरे सिया राम हरे..भजमन राम चरण सुखदाई.. लाल देव लाली लहे अरूधर लाल लंगूर..हनुमान चालीसा का गायन ..सभी को सभी को राममय कर दिया। इसके बाद फैजाबाद की साधना की राम के स्वागत में मंगल गीत सुने जो सभी श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई और निहाल हो गए । इसके बाद लोक गायन असम की मानस कलिता कीर्तन रही इसके बाद हरियाणा के राम अवतार बीन जोगी लोक गायन की प्रस्तुति को सभी ने बहुत-बहुत सारा इसके बाद उत्तराखंड की चंचल रावत चपेली की घसियारी नृत्य की प्रस्तुति सभी को मनमोहक लगी ।