हाईवे से पान मसाला व जर्दा की लूट में तीन खरीददार गिरफ्तार
अयोध्या
जिले की रौनाही थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक सप्ताह पूर्व हाइवे पर हुई डीसीएम से पान मसाला और जर्दा की लूट के मामले में तीन खरीददारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 बोरिया पान मसाला और 10 बोरिया जर्दा तम्बाकू बरामद किया है। षड्यंत्र के तहत हुई इस वारदात में पुलिस ने मुख्य आरोपी शहजाद निवासी ग्राम किठौर थाना किठौर जनपद मेरठ हाल पता सैफी कालोनी थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ को वारदात में प्रयुक्त डीसीएम और लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात एके सोनकर का कहना है कि कि रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह और एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और माल बरामदगी के बाद गुरुवार को सत्ती चौरा चौकी प्रभारी अनुराग पाठक की टीम की मदद से अयोध्या बस्ती हाइवे स्थित टिकरिया मार्ग से बिहार प्रान्त के सुशील कुमार निवासी बकरौर थाना सिधौलिया जनपद गोपालगंज बिहार, रोशन कुमार निवासी जामिन मठिया थाना मीनापुर जनपद मुजफ्फरपुर और तौकीर अंसारी उर्फ तौसीफ निवासी मेहसी थाना मेहसी जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार किया है। बरामद सामान की कीमत आठ लाख रूपये बताई है। उन्होंने बताया कि यह लोग लूट और चोरी का माल खरीदते हैं।