विहार से आई बुजुर्ग महिला को जल पुलिस द्वारा ढूंढ कर परिवार को किया गया सुपुर्द
अयोध्या धाम
प्रभु श्री राम चन्द्र की जन्मस्थली श्रीअयोध्या धाम में सरयू स्नान घाट पर प्रभु श्री राम लला के दर्शन व पूजन के लिए आयी हुई सरस्वती देवी पत्नी जगदीश प्रसाद निवासी मधेपुरा (विहार) उम्र लगभग 60 वर्ष जो सरयू घाट से ही उनके साथ में आये हुए अन्य लोगों से साथ छूट जाने के कारण बिछड़ गईं और उनके साथ में आये हुए लोग बहुत परेशान व हैरान होकर खोजने लगे परन्तु जब काफी खोजबीन करने के बाद भी उक्त बुजुर्ग महिला सरस्वती देवी का कहीं कोई सुराग़ नहीं लगा तो परिवार में अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस को मिली तो उन्होंने बिना देरी किये परिवार वालों के पास जाकर उक्त बुजुर्ग महिला सरस्वती देवी के बारे में पूंछा तब पता चला कि उनके साथ में आयी हईं बुजुर्ग महिला सरयू घाट पर कहीं बिछड़ गई हैं। फौरन उक्त बुजुर्ग महिला सरस्वती देवी की खोज में जल पुलिस व पुलिस मित्रों की टीम लग गई बड़ी मशक्कत के बाद लगभग 03-04 घंटों के बाद जल पुलिस व पुलिस मित्र की टीम उक्त बुजुर्ग महिला को ढूंढ कर परिवार वालों को सुपुर्द किया बुजुर्ग महिला को ढूंढने में जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, तेजतर्रार आरक्षी नित्यानन्द यादव व पुलिस मित्र के नीरज तिवारी,रितेश मिश्र, राज, पवन कुमार,अमित,भोले नाथ शामिल रहें जिनके अथक प्रयास व कार्य को देखकर परिवार के लोगों ने साथ ही साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस व पुलिस मित्रों की टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद किया ऐसे ही पशु पक्षियों एवं जीव जंतुओं को नदी में डूबने से बचाने का,बिछड़ों को मिलाने का,बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने का व खोई हुई वस्तुओं को वापस दिलाने का सराहनीय कार्य जल पुलिस द्वारा किया जा रहा है जिसकी चर्चा आस- पास के जिले सहित दूर-दूर के अन्य प्रदेशों में भी जमकर होती रहती है।