अयोध्या प्रभु श्रीराम जी की धरती है यहां कार्य करना मेरा और आप सभी का सौभाग्य है : जिला पंचायत अध्यक्ष “श्री मती रोली सिंह”
अयोध्या प्रभु श्रीराम जी की धरती है यहां कार्य करना मेरा और आप सभी का सौभाग्य है : जिला पंचायत अध्यक्ष “श्री मती रोली सिंह”
अयोध्या
जिला पंचायत अयोध्या के अटल बिहारी बाजपेई सभागार में जिला पंचायत की बैठक आहूत की गई माननीय अध्यक्ष महोदया के अनुमति के साथ अपर मुख्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही का संचालन आरम्भ किया गया जिसमें एजेण्डा के प्रथम बिन्दु पर गत कार्यवाहियों पर विमर्श के साथ सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। प्रस्ताव के दूसरे बिन्दु पर अयोध्या में श्रीराम की भव्य मन्दिर के निर्माण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आरम्भ करते हुए अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि, हमारे राष्ट्र और इसकी अक्षुण्य संस्कृति के गौरव तत्व प्रभु श्री राम के भव्य मन्दिर के निर्माण से हमारे क्षेत्र और हमारे क्षेत्र की जनता की समृद्धि और विकास के नए खुलने वाले अवसरों के लिए में उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी सरकार तथा देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्र की सरकार को क्षेत्र की जनता और यह सम्मानित सदन धन्यवाद ज्ञापित करता है।
इस प्रकार धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में को सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके पश्चात सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का पुनरीक्षित बजट् एवं वर्ष 2024-25 के मूल बजद का भी अनुमोदन किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 में आय के रूपये मदों में सरकारी अनुदान से 35 करोड़ रूपये सम्पति एवं विभवकर से 27.5 लाख रूपये लाईसेन्स शुल्क से 30.00 लाख रूपये सम्पत्तियों के किराये से 23.00 लाख रूपये आदि के साथ 37. 80 करोड़ रूपये में प्रारम्भक शेष 29.6 करोड़ रूपये को शामिल करते हुए 67.37 करोड रूपये का कुल आय पक्ष तथा व्यय पक्ष में मरम्मत एवं मूल निर्माण कार्य के साथ वेतन, पेंशन आदि व्यय को शामिल करते हुए 71.06 करोड रूपये के व्यय पक्ष को सदन द्वारा अनुमोदन प्राप्त हुआ। एजेण्डा के तीसरे बिन्दु से नन्सा बाजार से 23 रिक्त दुकानों की नीलामी प्रकिया के लिए प्रीमियम दर, किराया दर और शर्तों के निर्धारण पर चर्चा की गई जिसमें रिक्त दुकानों का किराया 600 ०० तथा न्यूनतम प्रीमियम दर मु०- 1,07,000.00 रूपये तथा किनारे की 03 दुकानों के लिए 750.00 रूपये तक तथा न्यूनतम प्रीमियम की दर 1,25,000.00 रूपये निर्धारित किया गया। इन दुकानों का आवंटन सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से किया जायेगा। इसके पश्चात जिला पंचायत डाक बंगला के निकट बीपीसीएल पेट्रोल पम्प के किरायेदारी को आगामी 09 वर्षों के लिए नवीनीकृत किये जाने को स्वीकृति दी गई। तत्पश्चात विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों पर सदन में उपस्थित सदस्यों श्री उदित सर्राफ, श्री सुनील राजपूत, श्री इन्द्रभान सिंह, श्री चन्द्रभान सिह, श्री अशोक मिश्रा, श्री अतुल यादव, श्री बलराम यादव, श्री राजपति वर्मा, एवं श्री बब्लू पासी आदि द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारियों को प्रश्नगत किया गया। बर्चा के मध्य सदन द्वारा एक मत से अधिकारियों की अनुपरिथिति पर खेद व्यक्त किया गया। विभिन्न विभागों से सम्बन्धित मा० सदस्यगणों के प्रश्नों का विभागीय अधिकारियों द्वारा श्री ऋषिराज, मुख्य विकास अधिकारी, अयोध्या की उपस्थिति में गंभीरता से जवाब दिया गया और सभी मामलों में यथोचित कार्यवाही का उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया। सभी सदस्यगणों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा रखते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा के पूर्व अध्यक्ष महोदया जिला पंचायत अयोध्या द्वारा सदन में जिलास्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त करते हुए सदन में अनुपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के स्पष्टीकरण के लिए आदेशित किया गया। साथ ही साथ उन सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई जो स्वय उपस्थित नहीं थे किन्तु उनके प्रतिनिधि सदन में उपस्थित थे। इसके साथ ही सदन की बैठक के अन्त में मा. अध्यक्ष महोदया द्वारा अध्यक्षकीय सम्बोधन में मा० जनप्रतिनिधिगण मा० सदस्यगण दर्षकदीर्घा मौजूद एवं मीडिया बुधुओं, जिला स्तरीय अधिकारीगण का कार्यवाही में सम्मलित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रभु श्रीराम जी की धरती है और यहां कार्य करने का अवसर मेरा सौभाग्य है, आप सब का सौभाग्य है तो हम सब मिलकर विश्वास और सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं। यदि किसी भी मुद्दे पर आप में से किसी को भी कोई समस्या हो तो मुझे अवश्य बतायें, आपका सदैव स्वागत है। इसी के साथ धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके द्वारा कार्यवाही की समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक पर्यवेक्षक के लिए नामित अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में श्री प्रवीण यादव उपजिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में ज्याइन्ट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा साहू जिला विकास अधिकारी श्री उपेन्द्र पाल जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री जयनाथ गुप्ता.. बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष राय जिला कृषि अधिकारी, श्री ओ.पी.मिश्रा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ० जगदीश सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।