Uncategorized
चुनाव आयोग के आदेशों का कराया जाएगा विधिवत पालन : जिलाधिकारी “श्री नितीश कुमार”
अयोध्या
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने देर शाम की प्रेसवार्ता,आयोग के आदेशों का कराया जाएगा पालन, 85 साल से ऊपर व दिव्यांगों का मतदान पोस्टल बैलट से ही घर पर ही कराया जाएगा, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र किए गए चिन्हित, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर, रुदौली व दरियाबाद, दरियाबाद विधानसभा बाराबंकी जिले की, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 19 हजार 720, पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 2 हजार 060, महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 17 हजार 578, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 82,कुल मतदान केंद्र 1125 और मतदेय स्थल 2034, हैं|