Uncategorized
अयोध्या पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अयोध्या
एटीएम कार्ड बदलकर लोगों का धोखे से एटीएम से पैसे निकालने वाले 02 नफर शातिर अभियुक्त मय 72 अदद ए0टी0एम0 कार्ड व 30,000 रुपये नकद व 02 अदद स्क्रीन टच मोबाइल व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 अदद i20 कार के साथ गिरफ्तार
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री राज करन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 उमेश कुमार वर्मा प्रभारी चौकी नवीनमण्डी, उ0नि0 संतोष कुमार मौर्य प्रभारी चौकी साहबगंज मय हमराह कां0 श्रवण कुमार, कां0 अनुज कुमार, म0कां0 अंजली सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या तथा उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी एण्टीथेफ्ट सेल अयोध्या व का0 अनुज कुमार, कां0 हिमांशू यादव एण्टीथेफ्ट सेल अयोध्या के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर कि दो संदिग्ध व्यक्ति एटीएम मशीन के पास लोगों की मदद के बहाने उनके कार्ड बदल लेते है और दूसरी एटीएम मशीन पर जाकर पैसे निकाल लेते है जो इस समय अयोध्या रायबरेली हाईवे के रेलवे ब्रिज के सर्विस लेन पर नहर के पास तिराहे पर काफी देर से खडे है, इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस व एण्टीथेफ्ट टीम द्वारा आज दिनांक 18.03.2024 को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर खड़े दोनों व्यक्तियों को जब पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिसवालों को देखते हुये दोनो व्यक्ति भागने लगे जिन्हे बिना भागने का मौका दिए मौके पर ही हमराही फोर्स की मदद से समय 04.35 बजे पकड़ लिया गया, अभियुक्तगण 1. शिखर मिश्रा पुत्र स्व0 विजय कुमार मिश्रा निवासी फरेन्दा जागीर थाना हर्रैया जनपद बस्ती उम्र करीब 23 वर्ष के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोबाइल फोन व 32 अदद एटीएम कार्ड व 11,700 रुपये नकद व अभियुक्त 2. रोहित पाण्डेय पुत्र मृदुल पाण्डेय निवासी बड़हर थाना हर्रैया जनपद बस्ती उम्र करीब 32 वर्ष के कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन , 18,300 रुपये व 40 एटीएम कार्ड बरामद किया गया । पकड़े गये अभियुक्त शिखर उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर तथा मु0अ0सं0 146/24 धारा 406/420/411 भादवि0 में बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. शिखर मिश्रा पुत्र स्व0 विजय कुमार मिश्रा निवासी फरेन्दा जागीर थाना हर्रैया जनपद बस्ती उम्र करीब 23 वर्ष
2. रोहित पाण्डेय पुत्र मृदुल पाण्डेय निवासी बड़हर थाना हर्रैया जनपद बस्ती उम्र करीब 32 वर्ष
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी
1. 72 अदद ए0टी0एम0 कार्ड
2. 30,000 रुपये नकद
3. 02 अदद स्क्रीन टच मोबाइल
4. 01 अदद वाहन i20 कार
5. 01 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शिखर मिश्रा का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 0447/2021 धारा 379, 411 भादवि0 थाना कैंट जनपद अयोध्या
2. मु0अ0सं0 0244/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
3. मु0अ0सं0 0592/2021 धारा 379, 411, 427 भादवि0 थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
4. मु0अ0सं0 146/24 धारा 406/420/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
5. मु0अ0सं0 148/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
6. मु0अ0सं0 0171/2022 धारा 420 भादवि0 थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
7. मु0अ0सं0 0172/2022 धारा 411, 413, 467, 468, 471 भादवि0 थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
8. मु0अ0सं0 0174 /2022 धारा3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
9. मु0अ0सं0 0251/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रोहित पाण्डेय का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 0447/2021 धारा 379, 411 भादवि0 थाना कैंट जनपद अयोध्या
2. मु0अ0सं0 0244/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
3. मु0अ0सं0 0592/2021 धारा 379, 411, 427 भादवि0 थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
4. मु0अ0सं0 146/24 धारा 406/420/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
5. मु0अ0सं0 0171/2022 धारा 420 भादवि0 थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
6. मु0अ0सं0 0172/2022 धारा 411, 413, 467, 468, 471 भादवि0 थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
7. मु0अ0सं0 0173 /2022 धारा3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
8. मु0अ0सं0 0251/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी एण्टीथेफ्ट सेल अयोध्या
2. उ0नि0 उमेश कुमार वर्मा प्रभारी चौकी नवीनमण्डी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
3. उ0नि0 संतोष कुमार मौर्य प्रभारी चौकी साहबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
4. कां0 श्रवण कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
5. कां0 अनुज कुमार एण्टीथेफ्ट सेल अयोध्या
6. कां0 हिमांशू एण्टीथेफ्ट सेल अयोध्या
7. म0कां0 अंजली सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या |