Uncategorized
कंधारी बाजार वार्ड में नगर निगम के दावों की खुली पोल
अयोध्या
नगर निगम के दावों की खुली पोल। मामला कंधारी बाजार वार्ड का है, जहां रामपथ से ही सटा हुआ है साई राजो मेडिकल हॉल, मेडिकल स्टोर के सामने ही खुला हुआ है नाले का ढक्कन, जहां आए दिन दूर दराज से आए मरीजों की लगती है भीड़ , नाले का ढक्कन खुला होने के कारण कई लोगो को लग चुकी है चोट, शिकायत करने पर वार्ड पार्षद सोमू यादव का नहीं उठता फोन।लोगो का आरोप नाला साफ करने तो नगर निगम के सफाई कर्मचारी आते है प्रतिदिन पर नाला ढकने की शिकायत पर साध लेते है चुप्पी। वहां मौजूद लोगों ने सफाई कर्मचारी से शिकायत करते वीडियो भी बनाई जिसमें सफाई कर्मचारी है मौन। कंधारी बाजार वार्ड पार्षद सोमू यादव नहीं उठाते फोन। वार्ड पार्षद सोमू यादव को है मामले की जानकारी। एक फोन कॉल पर सोमू यादव आश्वाशन देते हैं की कल 11 बजे तक हो जाएगा समस्या का समाधान पर अभी तक नहीं हुआ समस्या का समाधान। कंधारी बाजार वार्ड रामपथ का है मामला।