Uncategorized
चहुंओर नव पल्लव की सुगंध फैलाने का अवसर है भारतीय नव वर्ष : गिरीश पति त्रिपाठी
अयोध्या
नववर्ष चेतना समिति अयोध्या के तत्वावधान में हिन्दू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा के शुभ अवसर पर चौक घंटाघर में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित करके किया।कवयित्री पूजा यक्ष ने वाणी वंदना से औपचारिक शुरुआत की पढ़ पाए सुन पाए जो वो ही तो हमजोली है.. काव्यपाठ का क्रम बढ़ाते हुए जतिन शुक्ल ने पढ़ा, वर्षों बाद भवन में राघव को देखा
हम कितना सौभाग्य संभाले बैठे थे..इसी क्रम में कवयित्री अंकिता तिवारी ने पढ़ा, बेवजह किसी से बैर नही लेते हम..
कवयित्री अर्चना ने पढ़ा,भव सागर से तर जाने को राम नाम ही काफ़ी है.. अंकित शुक्ल ने राष्ट्र आराधन में गीत गुनगुनाए।कविसम्मेलन का संचालन ओज के सशक्त हस्ताक्षर अनुजेंद्र तिवारी “अनुज” ने करते हुए अपनी पंक्तियां राघवेंद्र सरकार को निवेदित करते हुए
चारों भाई संग सीता माई को प्रणाम है… पढ़ा।
वही सांस्कृतिक संध्या के द्वितीय सत्र में लोक जागरण एवं भजन संध्या कार्यक्रम के संयोजक बृज मोहन तिवारी ने संचालन किया एवं सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत शास्त्रीय गायक पंडित सत्य प्रकाश मिश्रा गणेश वंदना के साथ शुरूआत किया उसके बाद प्रचलित भजन अरे सखी मंगल गाओ गाकर के सभी दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया रिया सिंह ने हनुमान जी का भजन गया विवेक पांडे ने माता जी का भजन गाकर सबको भाव विभोर कर दिया और दिव्या निषाद छोटी बच्ची ने नृत्य प्रस्तुत करके सबको आनंदित कर दिया काव्य त्रिपाठी ने बांसुरी पर रामधुन बजाय वाद्य यंत्र पर पर राजवीर सिंह तबले पर ध्रुव नारायण ऑक्टोपैड परमजीत मौर्य सहयोगी कलाकार के रूप में अमित चंद्रा ओमप्रकाश निराला कुलदीप तिवारी पंकज पांडे ने भी अपना योगदान दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजलक्ष्मी त्रिपाठी, डॉ0 आभा सिंह, नवचेतना वर्ष समिति के संयोजक डॉ0 जनमेजय तिवारी ,इंजीनियर रवि तिवारी, चंद्रशेखर तिवारीडॉ जन्मेजय तिवारी, नगर निगम के पार्षद अनिल सिंह, चंदन सिंह, राजेश गौंड, किशन मौर्य, धर्मेंद्र मिश्रा, सुनील यादव, इंजीनियर रवि तिवारी, प्रवीण दुबे, चंद्रशेखर तिवारी, डॉ आभा सिंह, सुनील अवस्थी, दीपक शुक्ला योगेश्वर सिंह रमेश गुप्ता राणा, राहुल सिंह, निरंकार पाठक, अभय यादव, श्रीनिवास शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।